Image Source: Instagram
Bigg Boss 19 Updates: कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' चर्चा हर घर और ग्रुप में होती है। एंटेरटेन्मेंट से लबालब भरा ये शो आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। घर में कुल 14 कंटेस्टेंट मौजूद हैं जो लड़ाई कर हदें पार करने में जरा सा भी समय नहीं लगाते। हर हफ्ते सलमान खान 'वीकेंड का वार' एपिसोड में इनकी क्लास लगाते हैं। अब हाल ही में कंटेस्टेंट अमाल मलिक के भाई अरमान ने 'बिग बॉस 19' के मेकर्स पर अपना गुस्सा निकाला। घर में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच गंदी लड़ाई हुई जिसके चलते अरमान अपने भाई के सपोर्ट में उतरे। आखिर अरमान ने अपने भाई के सपोर्ट में क्या कहा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) कंटेस्टेंट अमाल मलिक (Amaal Mallik) के छोटे भाई अरमान (Armaan Malik) लिखते हैं, 'जिस तरह से वे प्रोमो एडिट करके अमाल को गलत दिखाते हैं और फिर दूसरों के उकसाने और बदतमीज़ी करने के तरीके को छिपाते हैं, वह वाकई पागलपन है। यह शो और इसका ज़हरीलापन थका देने वाला है। मुझे यह कभी पसंद नहीं आया, कभी नहीं आएगा। बस यही दुआ है कि मेरा भाई इन सब के बीच स्वस्थ और समझदार रहे।' ये पढ़ जहां कुछ लोगों ने सपोर्ट किया तो कई अरमान मालिक को ही सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे।
इसके बाद अरमान ने अभिषेक बजाज और अमाल मलिक की लड़ाई के वीडियो पर कमेन्ट करते हुए लिखा कि यह रील सिर्फ़ अमाल की सच्चाई सामने लाने के लिए नहीं है। यह उन सभी नफ़रत करने वालों को भी जवाब है जिन्होंने बिना देखे ही उनकी आलोचना की। शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया और चंद कमेंट्स और लाइक्स के लिए उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की। अरमान के ट्वीट से साफ हो गया है कि वो 'बिग बॉस 19' के मेकर्स से खफा है क्यूंकी वो अमाल मलिक को एक विलेन के रूप में जनता के आगे पेश कर रही है। वहीं बात करें इस हफ्ते एलिमिनेशन कि तो कोई भी बेघर नहीं होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।