Bigg Boss 18: कंटेस्टेंट की करतूतों पर काम्या पंजाबी ने पकड़ा माथा, Shrutika Arjun पर भी उठाई उंगली
Bigg Boss 18 Kamya Punjabi slam Shrutika Arjun: बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में श्रुतिका अर्जुन चीख-चीख कर रोती नजर आती हैं जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह कॉमेंट करते हैं। इन सबके बीच आज काम्या पंजाबी ने भी श्रुतिक को ट्रोल करते हुए उन्हें आड़े हाथ लिया है। आइए रिपोर्ट देखें।
Bigg Boss 18 Kamya Punjabi slam Shrutika Arjun
Bigg Boss 18 Kamya Punjabi slam Shrutika Arjun: कलर्स टीवी और सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में इन दिनों जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। घर में कैद कंटेस्टेंट शो में आगे बढ़ने के लिए अलग-अलग पैतरें अपना रहे हैं। फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार को सोशल मीडिया पर जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। इसके अलावा बिग बॉस 7 का हिस्सा रहीं काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) भी शो को लेकर अपने ओपिनियन लगातार एक्स पर साझा कर रही हैं। काम्या पंजाबी कंटेस्टेंट की हरकतों को देख सलमान खान के शो को बुरी तरफ ट्रोल भी कर रही हैं। साथ ही श्रुतिका अर्जुन को भी उन्होंने आड़े हाथ लिया है। आइए एक नजर रिपोर्ट पर डालें।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के बीते एपिसोड में श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) अपने घरवालों को याद कर शो में चीख-चीख कर रोती नजर आ रही थीं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर दर्शक श्रुतिक अर्जुन को लेकर तरफ-तरफ के कॉमेंट कर रहे हैं। इस बीच काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने भी श्रुतिक अर्जुन की हरकत को फुटेज बताते हुए उन्हें ट्रोल किया है। बिग बॉस 7 स्टार ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा "चुम का रोना ऐसा था की उनके मन में बहुत कुछ भरा हो और वो निकाल गया लेकिन श्रुतिका तो फुटेज खा रही थी।"
बताते चलें की काम्या पंजाबी इन दिनों बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट से लेकर मेकर्स तक, सभी को ट्रोल कर रही है। अब बीते एपिसोड में हुए टास्क के बारे में बात करते हुए काम्या ने कहा "बाप रे रीऐलिटी शो है या डेली सोप है।" अब काम्या के इस ट्वीट के बाद फैंस ने भी कॉमेंट में लिखा "डेली सोप ही बना दिया है। सब मेकर्स ने प्लान किया हुआ है कौन जीतेगा और कौन हारेगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Pushpa 2 Movie Review And Rating LIVE: अल्लू अर्जुन की जबरदस्त एक्टिंग देखकर लोग बोले 'वाइल्ड फायर पुष्पा', थिएटर्स में जमकर बज रही हैं तालियां-सीटियां
Pushpa 2 The Rule Movie Online Download: पुष्पा 2 के मेकर्स को लगा करोड़ों का चूना, Tamilrockers Filezilla µTorrent ने लीक किया अल्लू अर्जुन की फिल्म का HD प्रिंट
Pushpa 2: Allu Arjun के आने से थिएटर में मची भगदड़, हादसे में हुई महिला की मौत एक बच्चा घायल
Pushpa 2 The Rule HD Movie Leaked online: Tamilrockers-Filmyzilla ने लीक की अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, मेकर्स को लगा करोड़ों का चूना
Pushpa 2 Box Office Prediction: दुनिया भर में बजा अल्लू अर्जुन का डंका, ओपनिंग डे पर 'पुष्पा 2'लगाएगी डबल सेंचुरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited