Bigg Boss 16 Preview: शालीन भनोट करेंगे प्रियंका चौधरी संग बदतमीजी, आज नॉमिनेशन टास्क में होगी महाभारत
Bigg Boss 16 Preview Tonight, 1 november 2022 Episode Update: बिग बॉस 16 के आज 1 नवंबर 2022 के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। इसी के बाद अब भयंकर झगड़ा भी देखने को मिलने वाला है।
Bigg boss 16 today
मंगववार के एपिसोड के लिए दर्शकों से अपने कुर्सी की पेटी बांधने की गुजारिश की जाती है, क्योंकि आज का एपिसोड में मनोरंजन जबरदस्त होने वाला है। आज सभी कंटेस्टेंट्स आमने-सामने होकर नॉमिनेशन करेंगे। जिसके बाद घर का माहौल काफी गर्माने वाला है। हम आइए जानते हैं कि बिग बॉस 16 के 1 नवंबर 2022 के एपिसोड में आपको क्या-क्या देखने को मिलेगा?
प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता के बीच होगी अनबन
बिग बॉस में आज रात प्रियंका और अंकित के बीच दरार आने वाली है। प्रियंका, इनडायरेक्टली शालीन भनोट को टागरेट करेंगी और अंकित का साइड लेंगी। हालांकि अंकित चीजों को समझ नहीं पाएंगे और इससे प्रियंका को काफी हर्ट होने वाला है। यहां तक अंकित यह तक कह देंगे कि वो उनके बारे में ना सोचें। अब देखना ये होगा कि प्रियका और अंकित के बीच हुआ झगड़ा कैसे शांत होगा।
अब्दु ने लगाई आग, प्रियंका और शालीन में होगी गंदी लड़ाई
बिग बॉस-16 में आज काफी गर्मागर्मी का माहौल होने वाला है। शालीन भट्ट का चिकन प्रोटीन हमेशा से ही चर्चा में हैं और इससे घरवाले काफी परेशान हो चुके हैं। अब शो में अब्दु रोजिक सबके सामने शालीन का मजाक बनाते दिखेंगे। इतना ही नहीं सभी इसपर हंसते नजर आएंगे। लेकिन कुछ वक्त बाद ही शालीन का पारा चढ़ जाएगा और वो प्रियंका चौधरी के एक कमेंट पर भड़कने वाले हैं। दोनों की बीच वाद-विवाद एक बदसूरत रूप ले लेगा। हालांकि अंकित गुप्ता बीच में आकर दोनों को अलग करते दिखेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18: मां की सलाह को अपनाकर बिग-बॉस की ट्रॉफी घर लेकर जाएंगे Rajat Dalal? मम्मी ने इस कंटेस्टेंट का किया पर्दाफाश!
Pushpa-2 Box Office Collection: हिंदी बेल्ट में सबसे तेज करोड़ों कमाने वाली फिल्म बनी पुष्पा-2, होश उड़ा देगी कमाई
Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: गुस्से में लाल घूम रही थी आलिया भट्ट, ननद करीना ने शांत कराया भाभी का दिमाग
Bigg Boss 18: स्प्रे टास्क में कशिश कपूर और ईशा सिंह ने चुन-चुनकर लिया बदला, चाहत पांडे को दिया 'लीच' का टैग
Fateh: अपनी अगली फिल्म की सारी कमाई यहां दान करेंगे सोनू सूद, रिलीज से पहले ही एक्टर ने किया बड़ा दावा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited