'बेइंतहा' एक्टर Harshad Arora ने एक्ट्रेस मुस्कान राजपूत संग की सगाई, 36 वर्ष की उम्र में चढ़ेंगे घोड़ी
Beintehaa Actor Harshad Arora Going To Marry With Muskaan Rajput: टीवी के मशहूर एक्टर हर्षद अरोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने मुस्कान राजपूत संग सगाई की है, जिसकी जानकारी उन्होंने पोस्ट शेयर कर दी है। बता दें कि उन्होंने 'बेइंतेहा' सीरियल से जबरदस्त पहचान बनाई थी।
हर्षद अरोड़ा की हुई सगाई
Beintehaa Actor
यह भी पढ़ें: Divyanka Tripathi की गोद हरी देखना चाहता है परिवार, शादी के 7 साल बाद बना रहा है प्रेग्नेंसी का दबाव
हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora) की पोस्ट देख केवल सेलेब्स ही नहीं, बल्कि फैंस भी उन्हें बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। हर्षद अरोड़ा और मुस्कान राजपूत ने अपनी सगाई की तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों ही बेहद प्यारे लगे। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने लिखा, "अगला कदम हम साथ में ले रहे हैं।" दोनों की तस्वीर देख फैंस बलाएं लेते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "नए जोड़े को ढेर सारी बधाइयां और प्यार।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बधाई हो हर्षी...।"
हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora) के करियर की बात करें तो उन्होंने सीरियल 'बेइंतेहा' (Beintehaa) से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था। शो में एक्ट्रेस प्रीतिका राव के साथ उनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था। इसके बाद वह मायावी मलिंग और 'थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी' जैसे शोज में भी नजर आए। आखिरी बार उन्हें 'गुम है किसी के प्यार में' में डॉक्टर सत्या के रूप में देखा गया, जहां आयशा सिंह संग भी उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई। वहीं मुस्कान राजपूत की बात करें तो वह 'नागिन 6' में नजर आ चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दिखाया रजत दलाल को सच का आईना, बोलीं 'मेडल जीतने से अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे....'
Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited