बार्क इंडिया(BARC India) ने वीकली TRP रेटिंग जारी कर दी है। इसबार टीवी सीरियल और शोज की 36वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसमें कुछ खास बहुत बड़े बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। इस वीक भी 'नागिन' का जादू नहीं चल सका है। टॉप-5 लिस्ट से अभी भी एकता कपूर का सबसे चर्चित टीवी शो नागिन-5 बाहर चल रहा है। तो चलिए आइए जानते हैं आपके किन-किन पसंदीदा टीवी सीरियल को टॉप-5 लिस्ट में स्थान मिला है...
1: धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य के सीरियल 'कुंडली भाग्य' ने 36वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में भी कमाल कर दिया है। इस हफ्ते भी टीवी शो को पहला स्थान मिला है। पिछले सप्ताह भी यानि 35वें हफ्ते की बार्क टीआरपी लिस्ट में भी 'कुंडली भाग्य' टॉप पर रहा था।
2: दूसरा स्थान रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे की शो अनुपमा ने फिर से पायाा है। राजन शाही का ये सीरियल काफी टाइम से पसंदीदा बना हुआ है और वाकई इसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला रहा है।
4: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को इस बाक थोड़ा का झटका लगा है। वैसे तो तारक मेहता पिछली बात लिस्ट में तीसरा स्थान पर था लेकिन अब वो चौथे पर खिसक गया है। शो में सुनैना फौजदार और बलविंद सूरी की नई एंट्री हुई है और धीरे-धीरे दर्शक उन्हें नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह की जगह पसंद करना शुरू कर दिया है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।