मुंबई. टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लीड एक्टर शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी के बीच सबस कुछ ठीक नहीं होने की खबरें आ रही थीं। शैलेश ने अब खुद इन सब अटकलों पर विराम लगाया है।
दैनिक भास्कर से बातचीत में शैलेश ने कहा, 'यकीन मानिए, मेरे और दिलीप जोशी के बीच कुछ भी अनबन नहीं है। हमारा आपसी रिश्ता हमारे
ऑनस्क्रीन रिश्ते से भी ज्यादा मजबूत है।'
बकौल एक्टर, 'हमारा एक ही मेकअप रूम है और सेट पर लोग हमें सबसे अच्छे दोस्त कहते हैं। भले ही हमारा व्यक्तित्व आलग है, लेकिन मेरे और दिलीप के बीच एक बात कॉमन है और वह है मजाक।'
नहीं हुआ विचारों का टकराव
तारक मेहता ने कहा, 'हम शो के सेट पर काफी मस्ती-मजाक करते हैं। हम काफी साल से एक साथ काम कर रहे हैं, लेकिन हमारे बीच कभी भी विचारों का टकराव नहीं हुआ। उम्मीद है कि ये ऐसा ही रहेगा।'
आपको बता दें कि कोईमोई डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा के बीच चीजें ठीक नहीं हैं। शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा एक-दूसरे से बात करने से बचते हैं।
जल्द आएगा एनिमेटेड वर्जन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एनिमेटेड वर्जन जल्दी ही आने वाला है। कार्टून का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। यानी शो के सभी कैरेक्टर्स अब कार्टून के रूप में दिखेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का एनिमेटेड वर्जन अप्रैल में Sony Yay चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा। ये सीरिल साल 2008 से सब टीवी पर टेलिकास्ट हो रहा है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।