ये रिश्ता क्या कहलाता है, बिदाई, ये रिश्ते हैं प्यार के जैसे कई हिट टीवी शोज देने वाले प्रोड्यूसर राजन शाही पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। खबर है कि राजन शाही के पिता शशिपाल शाही का निधन हो गया है। 20 अप्रैल को राजन शाही के पिता दुनिया को अलविदा कह गए। सामने आई जानकारी के मुताबिक राजन शाही के पिता लंबे टाइम से बीमार थे और सोमवार को हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई।
राजन शाही के पिता दिल्ली में रह रहे थे और सालभर पहले ही बेटे के साथ वो मुंबई आकर शिफ्ट हुए थे। राजन के पिता के निधन की जानकारी मिलते ही सेलेब्स काफी शॉक्ड हो गए हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।