पिछले महीने टीवी एक्ट्रेस माल्वी मल्होत्रा पर प्रोड्यूसर योगेश महिपाल सिंह ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गईं थीं। इस हमले में माल्वी के हाथ की उंगली अलग हो गई थी जिसकी सर्जरी करवानी पड़ी थी तो वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
बाइक पर आए शख्स ने दी धमकी
अब माल्वी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। माल्वी ने बताया कि 18 नवंबर को एक शख्स ने बाइक पर आकर उन्हें धमकी दी थी। एक्ट्रेस ने बताया, '18 नवंबर को रात 9 बजे मैं अपने पेरेंट्स के साथ बिल्डिंग कंपाउंड में वॉक करने गई थी कि तभी बाइक पर मास्क पहने एक शख्स मेरे पास आया और मेरे पिता पर चिल्ला कर बोला- योगेश को जल्द बेल मिल जाएगी, उसके बाद हम दिखाएंगे कि आपके साथ क्या हो सकता है।' माल्वी ने बताया कि इस हादसे के बाद से वो सो नहीं पाई हैं और जल्द ही दूसरे घर में शिफ्ट होने के बारे में सोच रही हैं।
पूरी तरह ठीक नहीं हुई हैं माल्वी
माल्वी ने अपनी रिकवरी के बारे में बात करते हुए बताया कि अभी वो पूरी तरह ठीक नहीं हुईं हैं। एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं अभी ठीक भी नहीं हुई हूं। मैं बाहर केवल तभी जाती हूं जब मुझे रेगुलर चेकअप के लिए जाना होता है। डॉक्टर ने मुझे शाम को वॉक करने की सलाह दी है, ताकि मेरी लोअर बॉडी की थोड़ी एक्सरसाइज होती रहे, जो कि हमले के बाद स्थिर हो गई है। मैं उम्मीद करती हूं कि इस शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'
पिछले महीने किया था एक्ट्रेस पर हमला
मालूम हो कि योगेश ने माल्वी से अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन एक्ट्रेस ने इससे इंकार कर दिया। जिसके बाद 26 अक्टूबर, 2020 को माल्वी एक मीटिंग के बाद अपने घर लौट रही थीं कि तभी रास्ते में योगेश ने एक्ट्रेस पर हमला कर दिया। वो माल्वी के चेहरे पर हमला करना चाहता था लेकिन उन्होंने अपने चेहरे पर हाथ रख लिया जिससे उनके दोनों हाथ जख्मी हो गए और योगेश ने उनके पेट में भी चाकू मारा था।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।