मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति 12 में आज हॉटसीट पर शो की चौथी करोड़पति नेहा शाह हॉटसीट पर बैठी थीं। नेहा ने बताया कि वह पिछले 20 साल से शो में आने की कोशिश कर रही हैं।
नेहा शाह पेशे से एक फिजियोथैरेपिस्ट हैं। नेहा ने बताया कि बीस साल पहले जब कौन बनेगा करोड़पति शुरू हुआ है, तबसे मैं इसके लिए कोशिश कर रही थी।
नेहा आगे कहती हैं, '2016 या 17 में ऑडिशन कॉल भी आई थी, पर तब मैं आगे नहीं जा पाई थीं। शो के लिए नए-नए मोबाइल नेटवर्क से जवाब देना पड़ता था। इस वजह से मैं नए सिम लेकर आती थीं।'
अमिताभ बच्चन की हैं फैन
नेहा शाह अमिताभ बच्चन की भी बहुत बड़ी फैन हैं। प्रोमो में नेहा जीनत अमान की फिल्म 'डॉन' का गाना गाती नजर आ रही हैं। अमिताभ उनसे कहते हैं- आपको जो होनेवाले होंगे उनके लिए आपने ये गाना तैयार किया होगा।
अमिताभ बच्चन की बात का जवाब देते हुए नेहा कहती हैं कि सर,वो आप हो जाओ न। इसके बाद अमिताभ कहते हैं- हमारा तो हो गया है। आपको बता दें कि शो खत्म होने तक नेहा हॉटसीट पर बैठी हैं। अब वह कल की रोलओवर कंटेस्टेंट बनेंगी।
विवेक कुमार ने जीते 25 लाख रुपए
केबीसी के आज के एपिसोड की शुरुआत पिछले एपिसोड के रोलओवर कंटेस्टेंट विवेक कुमार से हुई। विवेक कुमार 25 लाख रुपए जीतकर घर वापस लौटे। 50 लाख के सवाल में उन्होंने गेम क्विट कर दिया।
50 लाख रुपए का सवाल था - नौसेना के किस ऑपरेशन के याद स्वरूप भारत में 4 दिसंबर को हर वर्ष नौसेना दिवस मनाया जाता है? इस सवाल का सही जवाब था ऑपरेशन ट्राइडेंट।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।