मुंबई. निया शर्मा और रवि दुबे के शो जमाई राजा का नया अवतार जमाई राजा 2.0 रिलीज हो गया है। इस बार ये सीरियल बतौर वेब सीरीज जी 5 में रिलीज हुआ है। साल 2013 में ये शो पहली बार आया था। इसमें निया और रवि की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। हालांकि, शो के सेट पर दोनों के बीच अनबन भी हुई। अब निया ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में निया शर्मा ने कहा, 'मैं उस वक्त 23 साल की थी। मैंने ऐसे किसी को नहीं देखा था जो अपने सीन में खो जाता है और काफी रिहर्सल भी करता है।'
रवि और मेरे काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है। ये बात मुझे पसंद नहीं आई। चीजें काफी आगे बड़ गई इस कारण हमने बात करना बंद कर दिया था। इस कारण हर चीज हमें परेशान करने लगी थी।
चैनल से आया था फोन
निया शर्मा आगे कहती हैं, 'रवि और मैं इस हद तक पहुंच गई थीं कि हम एक दूसरे का खून तक करने वाले थे। सेट पर माहौल काफी बिगड़ गया था, और मुझे उसका चेहरा देखना पड़ता था। इस वजह से मैं सेट पर भी जाना पसंद नहीं करती थीं।'
बकौल एक्ट्रेस, 'शायद रवि भी ऐसा ही कुछ महसूस करता होगा। हमें चैनल से फोन आया और उन्होंने हमें कॉन्फ्रेंस कॉल पर लिया। चैनल को लोगों ने हमसे कहा कि शो बेहतरीन कर रहा है लेकिन, तुम्हारी लड़ाई का असर स्क्रीन पर तुम्हारी एक्टिंग पर पड़ रहा है।'
ऐसे खत्म हुई लड़ाई
निया शर्मा आखिर में कहती हैं, 'चैनल के लोगों ने हमें समझाया कि प्रोफेशनल बनो और अपनी आपसी मतभेद को भूल जाओ। वहीं से हमारी सारी लड़ाई खत्म हो गई।'
रवि के साथ अपनी आपसी रिश्ते पर निया कहती हैं, 'इसके बाद हम अच्छे और काफी अच्छे दोस्त बन गए। आज हमारी दोस्ती सबसे ज्यादा मजबूत है। अब ये परिवार की ही बात हो गई है।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।