Anupamaa Latest SPOILER: अनुज और अनुपमा के रिश्ते में आई दरार, देविका की हो रही सीरियल में वापसी

Anupamaa Spoiler Alert 2nd November 2022 latest TV News: सीरियल में इन दिनों पाखी और अधिक की शादी के बाद खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। वनराज को एक तरफ एंग्जायटी अटैक आ रहा है तो दूसरी तरफ पाखी का उसे इमोशनल तौर पर ब्लैकमेल करना सीरियल में जबरदस्त मसाला लगाए हुए है।

Anupama Spoiler

Anupama Spoiler

अनुपमा टीवी सीरियल पिछले दो साल से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। हालांकि पिछले 2 हफ्ते से नंबर-1 का ताज उससे छिनता दिख रहा है। क्योंकि फिलहाल टीआरपी में पहले पायदान पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा आ चुका है। हालांकि ऐसे में अनुपमा के मेकर्स ने अब अपनी बादशाहत वापस पाने के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया और कहानी में नए ट्विस्ट लाने का फैसला किया है। जैसा कि हम देख रहे हैं सीरियल में इन दिनों पाखी और अधिक की शादी के बाद खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। वनराज को एक तरफ एंग्जायटी अटैक आ रहा है तो दूसरी तरफ पाखी का उसे इमोशनल तौर पर ब्लैकमेल करना सीरियल में जबरदस्त मसाला लगाए हुए है।

अनुज और अनुपमा ही हैं जो पाखी और अधिक का साथ दे सकते हैं। अधिक बार-बार सच्चे प्यार का दावा करके अनुज को इमोशनल करता है और यही वक्त होता है जब वो पिघल जाता है।पहले भी वनराज ने अनुज से कहा था, 'पहले मैं कहता था कि मेरे बच्चों का बाप मत बनो, लेकिन आज मैं कहता हूं कि पाखी के पिता बन जाओ।' इसके अलावा बापूजी भी अनुज के सामने हाथ जोड़कर उसे उनकी पोती की जिम्मेदारी उठाने के लिए कहते हैं।

ये सब बातें सोचकर अनुज उन दोनों को माफ कर देगा और पाखी को अपनी बेटी मान लेगा। ऐसे में सीरियल में पाखी के कारण अनुज और अनुपमा में झगड़ा या दूरियां दिखाई जा सकती हैं। इतना ही नहीं अनुज और अनपुमा के रिश्ते में दरार आने का कारण भी पाखी ही बनने वाली है। हालांकि अनुज और अनुपमा के रिश्ते में दूरियों का ट्रैक कहानी को इंटेंस बना सकता है।

देविका की हो रही अनुपमा में वापसी

अनुपमा सीरियल में अब देविका के वापस आने के साथ दिलचस्प मोड़ दिखाई देंगे। दर्शकों ने देविका को बहुत मिस किया जो अनुपमा की सबसे करीबी दोस्त है। पाखी के जीवन का एक बड़ा कदम उठाने और अधिक से शादी करने के बाद अनुपमा एक बार फिर टूट गई है। ऐसा लगता है कि कहानी में कुछ बड़ा होने वाला है, अनुपमा को देविका के समर्थन की जरूरत है और इसीलिए फिर से उसका ट्रैक दिखाया जाएगा।

अनुपमा के सेट से देविका की कुछ नई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिससे साफ हो चुका है कि उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है। देविका इस दौरान अनुपमा के भाई भावेश भी दिखाई दे रहे हैं। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि अनुपमा की जिंदगी में इस बार देविका का क्या रोल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited