Anupama 16 August Spoiler: नशे में धूत होकर अनुपमा के साथ हदें पार करेगा रोमिल,अनुज से खाएगा जोरदार थप्पड़
Anupama 16 August Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों कहानी काफी मजेदार होती जा रही है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा कि रोमिल नशे में अनुज और अनुपमा के साथ बतमीजी करेगा, जिसके लिए अनुज उसको जोरदार थप्पड़ जड़ेगा।
Anupama 16 August Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों कहानी काफी मजेदार होती जा रही है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा कि रोमिल नशे में अनुज और अनुपमा के साथ बतमीजी करेगा, जिसके लिए अनुज उसको जोरदार थप्पड़ जड़ेगा।
Anupama 16 August Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी रोमांचक होता जा रहा है। सीरियल में हर दिन नए और कई अलग मोड़ देखने को मिल रहे हैं। इसी के साथ हाल ही में आई ओरमैक्स टीआरपी लिस्ट में सीरियल को ये रिश्ता क्या कहलाता है ने सीधे मुंह पटकनी दे कर तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया है। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि किंजल डिंपी की बतमीजियों को लेकर उसे करारा जवाब देती है। साथ ही फिजूल खर्ची के लिए समर भी उसे लताड़ता है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा और अनुज के पार्टी में जाने के बाद रोमिल सभी दोस्तों को घर बुलाकर दारू पार्टी करता है।
रोमिल को थप्पड़ मारेगा अनुज
सीरियल अनुपमा (Anupama) के शुरुआत में दिखाया जाता है कि अनुज और अनुपमा घर पहुंचते है और वो देखते हैं कि रोमिल और उसके दोस्त नशे में धूत हो कर पार्टी कर रहे होते हैं। ऐसे मि अनुज गाना बंद कर देता है, जिसे देख रोमिल उसे धक्का देगा और अनुपमा को अपशब्द कहने की कोशिश करेगा। तभी अनुज उसे जोरदार तमाचा मारेगा और सभी दोस्तों को घर से दफा कर देगा। इसी के साथ रोमिल को होश में लाने के लिए अनुज उस पर पानी फेंक देगा। वहीं दूसरी तरफ अधिक हंस रहा होता है, जिसे देख रोमिल उसे सुनाने लगता है। रोमिल के व्यव्हार को देख अनुज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है लेकिन अंकुश तब भी अपने बेटे का साथ दे रहा होता है।
समर को समझाएंगे बापू जी-वनराज
रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि समर को वनराज और बापूजी समझा रहे होंगे। ऐसे में वनराज और समर एक दूसरे से माफी मांगेंगे और दोनों इमोशनल हो जाएंगे। इसी दौरान सभी कॉफी पीने लगेंगे, ऐसे में यह नजारा डिंपी देख लेती है और मन ही मन कहने लगती है कि ये सब नाटक है। इमोशनल कर के मेरे खिलाफ भड़काया जा रहा है। समर सभी घरवालों से कहेगा कि मुझे लगा था की मेरी उस हरकत से बाद कोई मेरी शकल देखना पसंद नहीं करेगा। ऐसे में वनराज उसे फिर से प्यार से समझाने लगता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, 'अभिषेक अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स का तब साथ दिया, जब पूरी दुनिया खिलाफ थी'
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited