साउथ के इस सुपरस्टार को शूटिंग से पहले मिली Y+सिक्योरिटी, 8 सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
साउथ सुपरस्टार थलपति विजय इन दिनों अपनी आखिरी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए है। फैंस उनकी फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। अब रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग से पहले एक्टर को सिक्योरिटी दी गई है। एक्टर को अब उनके तमिलनाडु स्थित आवास पर सीआरपीएफ और पीएसओ के 8 कर्मियों के दल द्वारा चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

vijay thalapathy
साउथ सुपरस्टार थलपति विजय इन दिनों अपनी आखिरी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए है। फैंस उनकी फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को एच. विनोथ निर्देशित कर रहे हैं। जिसका नाम 'जन नायकन' रखा गया है। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म से विजय थलापति का पहला लुक सामने आया था। अब रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग से पहले एक्टर की सिक्योरिटी दी गई है।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, थलपति विजय को अब गृह मंत्रालय द्वारा 'Y' प्लस सुरक्षा कवर का एक बढ़ा हुआ चरण प्रदान किया गया है। एक्टर को अब उनके तमिलनाडु स्थित आवास पर सीआरपीएफ और पीएसओ के 8 कर्मियों के दल द्वारा चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान की जाएगी। बता दें एक्टर फिल्मी जगत को अलविदा बोलकर राजनीति में पांव जमा लिए है। कुछ समय पहले ही तमिल स्टार ने फिल्मों से दूरी बनाकर राजनीति में उतरने का ऐलान किया था।एक्टर ने 2024 में तमिलगा वेत्री कझगम नाम से अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी भी बना ली है। 'जन नायकन' का पहले नाम थलापति 69 रखा गया था। एक्टर इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। 27 जनवरी को इस फिल्म का पहला पोस्ट मेकर ने शेयर किया था।जिसमें विजय लोगों के साथ सेल्फी क्लिक करते हुए नजर आ रहे थे। फैंस ने इस पोस्टर को काफी ज्यादा पसंद किया था।
मोटी फीस वसूल रहे एक्टर
थलापति लास्ट टाइम वेंकट प्रभु की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में नजर आए थे। इस फिल्म में एक्टर ने दो रोल निभाया था। एक्टर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में कमाल की कमाई की थी। थलापति विजय को फिल्मी दुनिया में काम करते हुए तीन दशक से ज्यादा का वक्त हो गया है। 30 साल के करियर में अभिनेता ने 68 फिल्में की हैं और अब वह 69वें फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। यह उनकी आखिरी फिल्म है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए विजय थलापति लगभग 275 करोड़ रुपये फीस वसूल रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

रणबीर कपूर ने छूए सलीम खान के पैर तो भाईजान के पिता ने लगा लिया गले, कपूर खानदान के संस्कारों की हो रही तारीफ

Chhaava Box Office Collection Day 29: छावा ने तोड़ा शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड, होली के दिन जमकर छापे नोट

Aamir Ali ने मिस्ट्री गर्ल संग कोजी होकर ऐसे खेली होली, वीडियो देख लोग बोल पड़े- ठरकी हरकतें कर रहा है...

दो एक्स पत्नियों और गर्लफ्रेंड गौरी संग पहुंचे थे आमिर खान, धूम-धाम से मनाई थी इरफान पठान की वेडिंग एनिवर्सरी

Sana Khan ने बेटे और पति पर हमला करने वाले ट्रोल्स को लगाई लताड़, बोलीं- देश किस दिशा में जा रहा है...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited