Vidamuyaarchi Twitter Review: दो साल बाद बड़े पर्दे पर अजित कुमार ने मचाया धमाल, मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

Vidamuyaarchi Twitter Review: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म विदामुयार्ची आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म को सिनेमघरों में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। विदामुयार्ची को मगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित किया गया है।आइए जानते हैं कि इस फिल्म को देखने के बाद फैंस क्या रिव्यू दे रहे हैं।

Vidamuyaarchi

Vidamuyaarchi

Vidamuyaarchi Twitter Review: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म विदामुयार्ची आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। विदामुयार्ची को मगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित किया गया है। आइए जानते हैं कि फिल्म देखने के बाद फैंस इस फिल्म को क्या रिस्पांस दे रहे हैं।

‘विदामुयार्ची’ से अजित कुमार बड़े पर्दा पर 2 साल बाद वापसी कर रहे हैं। जिस कारण भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ‘विदामुयार्ची’ की कहानी एक्शन और थ्रिलर की है। इस फिल्म में अर्जुन यानी अजित कुमार ने लीड रोल निभाया है। वहीं इस फिल्म में दिखाया गया है कि अर्जुन अपनी लापता पत्नी कायल की तलाश करने जाते हैं। उसी दौरान अजरबैजान में एक कुख्यात गिरोह के खतरनाक राज से बड़ा पर्दा उठाता है।

विदामुयार्ची देखने के बाद फैंस जोरदार जश्न मना रहे हैं। फैंस थिएटर के अंदर पटाखे फोड़ रहे हैं। 'विदामुआर्ची' को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ पड़ी। इस फिल्म के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 'विदमुयार्ची' 1977 में प्रदर्शित अमेरिकी फिल्म 'ब्रेकडाउन' का रीमेक है।

कितनी हुई थी प्री-बुकिंग

अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची में तृषा कृष्णन, रेजिना कैसांद्रा और अर्जुन सरजा भी हैं। फिल्म ने दुनिया भर में अपने शुरुआती सप्ताहांत में 46.50 करोड़ रुपये की भारी एडवांस बुकिंग की है। बता दें फिल्म से 37 करोड़ रुपये घरेलू बाजारों में प्री-सेल से आए। वहीं 1.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (9.50 करोड़ रुपये) विदेशी प्री-बुकिंग से आए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited