Ram Charan का वैक्स स्टैच्यू बनकर हुआ तैयार, एक्टर ने पेट डॉग संग दिया पोज तो असली-नकली में कन्फ्यूज़ हुए फैंस

Ram Charan Wax Staute Inauguration: साउथ के सुपरस्टार और लोगों के दिलों की धड़कन अभिनेता रामचरण का वैक्स स्टैच्यू बनकर तैयार हो गया है। अभिनेता ने शनिवार को अपने स्टैच्यू का अनावरण किया और साथ में पॉज भी दिए। स्टैच्यू और एक्टर को साथ में देखकर लोग कन्फ्यूज़ हो गए। यह स्टैच्यू देखने में बहुत रियल लग रहा है।

Ram Charan Wax Staute Inauguration

Ram Charan Wax Staute Inauguration

Ram Charan Wax Staute Inauguration: साउथ एक्टर रामचरण का वैक्स स्टैच्यू बनकर रेडी हो गया है। एक्टर अपने परिवार के साथ लंदन में स्टैच्यू का उद्घाटन करने पहुंचे। राम चरण( Ram Charan) ने अपने पेट डॉग के साथ इस स्टैच्यू को बनवाया था। जो बनकर पुरी तरह से तैयार हो गया है। स्टैच्यू देखने में बिल्कुल रियल लग रहा है जब रामचरण ने अपने ही स्टैच्यू के साथ पोज दिया तो असली और नकली पहचाने में फैंस कन्फ्यूज़ हो गए। शनिवार को लंदन में हुए इस इवेंट में अभिनेता अपने परिवार के साथ पहुंचे थे।

अभिनेता राम चरण( Ram Charan) और उनके पालतू कुत्ते राइम को मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम ने अमर कर दिया है। शनिवार को लंदन में उनकी स्टैच्यू का अनावरण किया गया और इस मौके पर राम के पिता, अभिनेता चिरंजीवी भी इस कार्यक्रम में उनके साथ शामिल हुए। राम का पूरा परिवार उनके साथ इस स्टैच्यू को देखने आया था। जैसे ही स्टेज पर एक्टर का नाम लिया गया वह अपने स्टैच्यू के पास आकर बैठकर गए। स्टैच्यू को देखकर उनका पेट डॉग राइम भी खुश हो गया और वह अपने जैसे हूबहू दिखने वाले डॉग को देखकर उसे चूमने लगा। सोशल मीडिया पर इस इवेंट की फोटोज और वीडियो सामने आ रही है। जिसमें राम चरण अपने स्टैचयू को देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

आरआरआर एक्टर की इस उबलब्धि पर उनके फैंस बेहद खुश नजर आए। इवेंट से एक दिन पहले अभिनेता अपने फैंस से भी मिले थे। म्यूजियम के बाहर मौजूद फैंस राम चरण से मिलने के लिए bएतब नजर आए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited