Pushpa 2 The Rule Meta Review: अल्लू अर्जुन-फहाद फासिल के नम्बर नहीं काट पाए क्रिटीक्स, पुष्पा 2 को बताया 'MEGA BLOCKBUSTER'
Pushpa 2 The Rule Meta Review: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल (Fahadh Fassil) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। अगर मीडिया की बात की जाए तो फिल्म पत्रकारों ने भी इसे जबरदस्त मूवी बताया है। आइए आपको बताया है कि देश के TOP 5 मीडिया हाउसेज ने पुष्पा 2 की तारीफ में क्या-क्या कहा है?
Allu Arjun's Pushpa 2 Quick Review
Pushpa 2 The Rule Meta Review: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की नई फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही धमाल मचा दिया है। लम्बे समय से खाली पड़े सिंगर स्क्रीन थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ नजर आ रही है और टिकिट खिड़की पर लाइनें लगी हुई हैं। फिल्म पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ-साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल (Fahad Fassil) जैसे कलाकार भी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। अगर पुष्पा 2 को मिल रहे रिव्यूज की बात की जाए तो इसने क्रिटीक्स का दिल जीत लिया है। दर्शकों के साथ-साथ क्रिटीक्स को पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule Review) काफी पसंद आ रही है। आइए आपको अपनी इस खास रिपोर्ट में बताते हैं कि फिल्म पुष्पा 2 को देश के 5 बड़े मीडिया संस्थानों से कैसे रिव्यूज मिले हैं:
टाइम्स नाउ ने पुष्पा 2 को बताया 'मास एंटरटेनर'
टाइम्स नाउ ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की राइटिंग की तारीफ की है और कहा है कि डायरेक्टर सुकुमार ने अपने कमाल के डायरेक्शन से दर्शकों को बांधे रखा है। फिल्म में अल्लू अर्जुन का रफ एंड टफ अवतार नजर आता है, जो स्क्रीन से नजरें हटाने की इजाजत नहीं देता है। फिल्म का फर्स्ट हाफ जहां कहानी में जान भर देता है तो वहीं दूसरे हाफ में जबरदस्त एक्शन सीन्स और डायलॉग्स तालियां बजाने को मजबूर करते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस ने पुष्पा 2 को बताया 'वाइल्ड फायर'
जाने-माने अखबार इंडियन एक्सप्रेस का रिव्यूज पढ़ने का लोग इंतजार करते हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने पुष्पा 2 की तारीफ करते हुए लिखा है कि ये वाइल्ड फायर है, जो दर्शकों के दिलों तक जरूर पहुंचेगी। फिल्म में न केवल शानदार एक्शन है बल्कि इसके डायलॉग्स भी अच्छे हैं। पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल ने शानदार काम किया है और तालियां बजाने के लिए मजबूर किया है।
इंडिया टुडे ने पुष्पा 2 को दी 'दहाड़ते शेर' की संज्ञा
देश के जाने-माने मीडिया संस्थान इंडिया टुडे ने पुष्पा 2 की तारीफ करते हुए लिखा है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर एक दहाड़ते शेर की तरह है, जिसकी गूंज दर्शकों के कानों तक जरूर पहुंचेगी। फिल्म में अल्लू अर्जुन ने शानदार काम किया है और दर्शकों को लगातार बांधे रहे हैं। अल्लू अर्जुन को फहाद फासिल से जबरदस्त टक्कर मिली है, जिसे देखते हुए तालियां बजाना मजबूरी बन जाती है।
Pushpa 2 Movie Leaked Online Watch Free Pushpa 2 The Rule Movie Live
टाइम्स ऑफ इंडिया ने की अल्लू अर्जुन-रश्मिका की अदाकारी की तारीफ, 'पुष्पा 2' बताया सुपरहिट मूवी
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने पुष्पा 2 में करियर की बेस्ट परफॉर्मेंसेज दी हैं और महफिल लूट ली है। अल्लू अर्जुन ने अपने रॉ और राउडी अवतार से महफिल लूट ली है और रश्मिका मंदाना ने की क्यूटनेस दर्शकों का दिल जीत लेती है। बात अगर फहाद फासिल की करें तो उन्होंने भी उम्मीद से बढ़कर ही काम किया है।
नेटवर्क 18 ने पुष्पा 2 के लिए बताया 'मास एंटरटेनर ऑफ द ईयर'
अगर बात नेटवर्क 18 की करें तो इसने फिल्म पुष्पा 2 की तारीफ करते हुए इसे साल की बेस्ट मास एंटरटेनर का खिताब दिया है। नेटवर्क 18 के अनुसार फिल्म पुष्पा 2 ने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं रखी है। डायरेक्टर सुकुमार का कमाल का दिमाग और अल्लू अर्जुन के जबरदस्त स्वैग से थिएटर गूंज उठे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन की आजाद पर भूखी बिल्ली की तरह टूटे Tamilrockers-Filmyzilla, राशा-अमन के डेब्यू पर पड़ेगा असर
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
'Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera' में करण जौहर संग काम करने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं इसे पूरी करूंगा...'
Paatal Lok Season 2 Review: धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत, क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट?
Harshad Chopda नए शो के साथ TV पर धाकड़ वापसी के लिए हैं तैयार, फैंस की खुशी सातवें आसमान के पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited