Good Bad Ugly
साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को रिलीज हुई है। इस फिल्म को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आ रहा है। अजित कुमार की इस फिल्म की टक्कर सनी देओल की फिल्म जाट से हो रही है। हाल ही में इस फिल्म की चेन्नई स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आइए जानते हैं क्या था वो हादसा।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई में हो रही फिल्म की स्क्रीनिंग को बीच में रोक दिया गया। पड़ावेट्री थियेटर्स में शो को लगभग 30 मिनट के लिए रोक दिया गया था, क्योंकि लाइटिंग की सजावट दर्शकों में बैठे एक बच्चे के ऊपर गिरने ही वाली थी, लेकिन बाल-बाल उस बच्चे की जान बच गई।
सुरक्षा कमी पर सवाल
ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज का जश्न मनाने के लिए थिएटर को डिस्को बॉल और लाइट से सजाया गया था। स्क्रीनिंग के दौरान, डिस्को बॉल में से एक ढीली हो गई और लगभग एक बच्चे के ऊपर वो बॉल गिर ही गई था। डर से बच्चा रोना लगा परिवार वालों ने थिएटर के कर्मचारियों पर सुरक्षा उपायों की कमी पर सवाल उठाया और पूछा कि अगर डिस्को बॉल बच्चे के ऊपर गिर गई होती तो क्या हो सकता था। मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस को मामले की जांच करनी पड़ी। परिवार और थिएटर प्रबंधन के बीच समझौता हुआ उसके बाद फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू की गई।
ये सितारे बने फिल्म का हिस्सा
गुड बैड अग्ली में अजित कुमार ने रेड ड्रैगन नामक एक खूंखार गैंगस्टर का रोल किया है। वही इस फिल्म में अजित कुमार के अलावा त्रिशा कृष्णन, शाइन टॉम चाको, प्रभु, प्रसन्ना, अर्जुन दास, सुनील, राहुल देव और योगी बाबू भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।