इजराइल-भारत संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहा फैशन
30 years of israel-india relations: इस्राइल के राजदूत एच.ई. नाओरगिलोन ने कहा, 'यह अपनी तरह की पहली परियोजना है जो हमें उम्मीद है कि संस्कृति, फैशन और लाइफस्टाइल के विविध क्षेत्रों में इजराइल और भारत के लोगों के बीच भविष्य की संभावनाओं और सहयोग के लिए दरवाजे खुलेंगी। इस्राइली परिदृश्य से प्रेरित भारतीय डिजाइनों को प्रदर्शित करने से इस खूबसूरत परियोजना का निर्माण हुआ, जिसने हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ मित्रता और बढ़ती साझेदारी को और मजबूत किया है....'
fashion celebrating 30 years of israel-india relations
इस अवसर पर भारत में इस्राइल के राजदूत एच.ई. नाओरगिलोन ने कहा, 'यह अपनी तरह की पहली परियोजना है जो हमें उम्मीद है कि संस्कृति, फैशन और लाइफस्टाइल के विविध क्षेत्रों में इजराइल और भारत के लोगों के बीच भविष्य की संभावनाओं और सहयोग के लिए दरवाजे खुलेंगी। इस्राइली परिदृश्य से प्रेरित भारतीय डिजाइनों को प्रदर्शित करने से इस खूबसूरत परियोजना का निर्माण हुआ, जिसने हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ मित्रता और बढ़ती साझेदारी को और मजबूत किया है।'
डिजाइनर साहिल कोचर ने कहा, 'याचद, का अर्थ है एक साथ आना और यही इस विशेष सहयोग का सार है। यह इजरायल और भारत के बीच 30 साल की दोस्ती का उत्सव है। यह संग्रह और अभियान जो हमने इसके इर्द-गिर्द शूट किया है, मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह एक साथ आने वाली दो खूबसूरत संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करता है। संग्रह इजराइल के विविध परिदृश्यों से प्रेरित है, जिसमें कपड़ों पर कलाकृति के समान ही शामिल है।'
डिजाइनर और उनकी टीम ने इस अभियान के लिए शीर्ष रचनात्मक प्रतिभा के लिए इजराइल की खोज में महीनों बिताए। पेशेवर मॉडल के अलावा, पूरे इजराइल के मॉडल, जीवन के कई क्षेत्रों से युवा पीढ़ी, खेल, कलाकार, सर्फर और देश के पाकरर समुदाय के सदस्यों को चुना गया था।
दूतावास ने इस्राइल के एक पक्ष का पदार्फाश किया जिससे भारतीय लोग शायद इस प्रयास से परिचित न हों। फैशन शूट के लिए डेड सी, इलियट, गण हाशलोशा, तेल अवीव और जेरूसलम सहित इजराइल में कई स्थानों का उपयोग किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
'करिश्मा का करिश्मा' फेम Jhanak Shukla ने 28 साल की उम्र में रचाई शादी, रेड साड़ी पहन बॉयफ्रेंड संग लिये फेरे
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की खातिर चुम दरांग ने उड़ा दिये रजत के परखच्चे, तूफान की तरह दौड़कर किया टास्क
Panchayat के 'दामाद जी' ने मुक्कमल की मोहब्बत, लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग पढ़ा निकाह
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: इसी हफ्ते RRR-KGF 2 को मसलकर रख देगी पुष्पा 2, आठवें दिन पार किए 1100 करोड़
Bigg Boss 18: चेहरे पर चोट लगते ही करण वीर मेहरा ने खोला मोर्चा, सपोर्ट में आए विवियन ने भी लगाई सारा को लताड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited