Article 370 Box Office Collection Day 5: नहीं थम रही यामी गौतम की आर्टिकल 370 की रफ्तार, 5वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Article 370 Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड अदाकारा यामी गौतम (Yami Gautam) की हालिया रिलीज फिल्म आर्टिकल 370 (Article 370) सिनेमाघरों में लगातार अच्छे आंकड़े दर्ज करा रही है। फिल्म आर्टिकल 370 ने 5वें दिन 3 करोड़ रुपये से ज्यादा अपने खाते में जोड़े हैं, जिसके साथ इसकी कुल कमाई 30 करोड़ रुपये के पार निकल चुकी है।

Article 370

Article 370

Article 370 Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन यामी गौतम ने अपनी हालिया रिलीज मूवी आर्टिकल 370 से दर्शकों को चौंकाकर रख दिया है। इस फिल्म में यामी गौतम ने न केवल अच्छी अदाकारी की है, बल्कि एक शानदार कहानी भी पेश की है। यही कारण है कि यामी गौतम की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छे आंकड़े दर्ज करा रही है। फिल्म आर्टिकल 370 सिनेमाघरों में अब तक 5 दिनों का सफर पूरा कर चुकी है और अपने खाते में कुल मिलाकर 30 करोड़ से ज्यादा रुपये जोड़ चुकी है। फिल्म आर्टिकल 370 ने 5वें दिन 3.55 करोड़ रुपये की कमाई की है।

जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'फिल्म आर्टिकल 370 लगातार अच्छी कमाई कर रही है। वीकेंड पर आर्टिकल 370 ने जो आंकड़े दर्ज कराए हैं, वो बता रहे हैं कि इसका कारोबार रुकने वाला नहीं है। फिल्म ने शुक्रवार को 6.12 करोड़ रुपये, शनिवार को 9.08 करोड़ रुपये, रविवार को 10.25 करोड़ रुपये, सोमवार को 3.60 करोड़ रुपये और मंगलवार को 3.55 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके साथ इसकी कुल कमाई 32.60 करोड़ रुपये हो चुकी है। '

फिल्म आर्टिकल 370 को गल्फ कंट्रीज ने रिलीज से पहले बैन कर दिया था, वरना इसकी कमाई और भी बेहतरीन रहती। फिल्म को हर वर्ग के सिनेमाप्रेमी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म को बनाते समय मेकर्स ने इस बात का ध्यान रखा है कि इसमें तथ्यात्मक गड़बड़ियां न हो। मेकर्स की मेहनत रंग भी लायी है, जिसके चलते कोई भी इसे एजेंडा फिल्म नहीं बोल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited