सालों बाद हुआ Wanted फेम एक्ट्रेस Ayesha Takia का दीदार, VIDEO देख लोग बोले- 'क्या से क्या हो गया..'

Ayesha Takia spotted at airport netzines reacts: वॉन्टेड (Wanted) फेम एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) काफी सालों बाद अब नजर आई हैं। एयरपोर्ट से आयशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें क्या हो गया है।

Ayesha Takia spotted on Airport

Ayesha Takia spotted on Airport

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Ayesha Takia spotted at airport netzines reacts: सलमान खान की सुपरहिट फिल्म वॉन्टेड (Wanted) फेम एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) काफी सालों बाद अब नजर आई हैं। वॉन्टेड और टारजन जैसी फिल्मों में नजर आने वालीं एक्ट्रेस आयशा अचानक बॉलीवुड से गायब हो गई थीं। अब न तो वह किसी इवेंट या पार्टी में नजर आती हैं और न ही किसी फिल्म हैं। आयशा खान इस समय एक हाउस वाइफ की तरह जिंदगी गुजार रही हैं। जिसके बाद अब एयरपोर्ट से आयशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें क्या हो गया है।

यह भी पढ़ें- शादी से पहले प्रेग्नेंट हुईं Divya Agarwal? 20 फरवरी को मंगेतर अपूर्व पाडगावकर संग लेंगी सात फेरे, वायरल हुई फोटो!

दरअसल काफी समय बाद आयशा टाकिया को स्पॉट किया गया है। वह एयरपोर्ट पर नीली कलर की एक ड्रेस में दिख रही हैं आयशा टाकिया के साथ उनका बेटा भी नजर आ रहा हैं। इस बीच पैपराजी उनकी फोटोज और वीडियो क्लिक कर रहे हैं।

एयरपोर्ट पर नजर आईं आयशा टाकिया

एक समय पर आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने अपनी एक्टिंग से कई चाहने वालों का दिल जीत लिया था। उनकी अदाओं के काफी फैन थे। हालांकि शादी के बाद उन्होंने लाइमलाइट से दूरी बना ली है। एक्ट्रेस आयशा टाकिया को एयरपोर्ट पर देखने के बाद फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या से क्या हो गया..' वही एक और यूजर ने लिखा, 'ये वॉन्टेड वाली आयशा टाकिया है क्या?'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited