सलमान खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार में से एक हैं। सलमान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन कई बार उन्हें भी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ जाता है। ऐसा ही में देखने को मिला, जब वह बिना मास्क के नजर आए। दरअसल, सलमान बिग बॉस 14 के प्रोमो शूट के लिए महबूब स्टूडियो गए थे। इसी दौरान सलमान अपनी कार में बिना मास्क के दिखे जबकि उनके साथ मौजूद लोगों ने मास्क पहना हुआ था। सलमान के मास्क नहीं पहनने पर यूजर्स तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भाई मास्क नहीं पहनेंगे तो चलेगा? हम नहीं पहनेंगे तो 1000 का जुर्माना? एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सटार्स हैं तो क्या नियम अलग हैं इनके लिए।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।