Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: स्क्रीन विवाद की वजह से अजय देवगन-भूषण कुमार के रिश्ते में पड़ेगी खटास? अधर में लटकेंगी रेड 2-सन ऑफ सरदार 2
Singham Again Bhool Bhulaiyaa 3 screen war: दीवाली 2024 के मौके पर अजय देवगन (Ajay Devgn) द्वारा निर्मित सिंघम अगेन (Singham Again) और भुषण कुमार (Bhushan Kumar) द्वारा निर्मित भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों में अभी स्क्रीन्स वॉर चल रही है, जिस कारण लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि स्क्रीन्स को लेकर चल रही लड़ाई की वजह से अजय-भूषण का रिश्ता खराब हो जाएगा, जो काफी अच्छे दोस्त हैं।
Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 2
Singham Again Bhool Bhulaiyaa 2 screen war: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ओरिजनल एक्शन स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) दीवाली 2024 के मौके पर अपनी नई फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) लेकर सिनेमाघरों में आएंगे, जिसे डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने बनाया है। फिल्म सिंघम अगेन की सीधी टक्कर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) से है, जिसे डायरेक्टर अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म भूल भुलैया 3 का निर्माण टी-सीरीज के अंतर्गत हुआ है, जिसके मालिक भूषण कुमार हैं। भूषण कुमार और अजय देवगन रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं लेकिन फिर भी भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच चल रही स्क्रीन वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों ही फिल्मों के निर्माता ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स हथियाना चाहते हैं, जिस कारण कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। कई लोगों का मानना है कि भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच चल रही स्क्रीन वॉर की वजह से अजय-भूषण के रिश्ते खराब हो सकते हैं लेकिन इस मामले पर केआरके का कुछ और ही सोचना है। (इसे भी पढ़ें- Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: रिलीज से 6 दिन पहले भी क्यों शुरू नहीं हो पा रही अजय-कार्तिक की मूवी की एडवांस बुकिंग? जानें इनसाइड डिटेल्स)
कमाल आर खान ने ट्वीट्स के जरिए लोगों को बताया है कि भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच चल रही स्क्रीन वॉर का अजय देवगन और भूषण कुमार के बीच किसी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'भूषण कुमार अजय देवगन के साथ तीन फिल्में दे दे प्यार दे 2, रेड 2 और सन ऑफ सरदार 2 बना रहे हैं। जहां अजय सिंघम अगेन के निर्माता हैं, वहीं भूषण कुमार ने भूल भुलैया 3 का निर्माण किया है। ये दोनों ही स्क्रीन्स के लिए फाइट कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि बॉलीवुड में कोई भी परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं है।' (इसे भी पढ़ें- Singham Again Review: ब्लॉकबस्टर... ब्लॉकबस्टर... ब्लॉकबस्टर... अजय देवगन-रोहित शेट्टी लाए धमाकेदार एंटरटेनर)
केआरके ने दूसरे ट्वीट में लिखा है, 'भूषण कुमार अजय देवगन के साथ लड़ाई करेंगे लेकिन फिर भी उनके साथ ही काम करेंगे क्योंकि शाहरुख, सलमान, आमिर, ऋतिक और अक्षय उनके साथ काम नहीं करते हैं। भूषण के पास अजय और कार्तिक के साथ काम करने के अलावा कोई दूसरी च्वाइस नहीं है। ये बॉलीवुड का चक्रव्यूह है जो पत्रकार और फैंस नहीं समझते हैं।'
कमाल आर खान के ट्वीट से साफ है कि भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच होने वाले बॉक्स ऑफिस क्लैश का अजय-भूषण की दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि ये दोनों ही बिजनेस को अच्छी तरह से समझते हैं और इन्हें पता है कि इन दोनों को ही एक-दूसरे की जरूरत है। वैसे आप दीवाली 2024 पर किस निर्माता की मूवी पहले देखेंगे? हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Exclusive: विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायर होने की बात का किया खंडन, बोले 'मुझे सिर्फ यही आता है...'
Bigg Boss 18 में एंट्री करते ही Anurag Kashyap ने लगाई इन 4 कटेस्टेंट की क्लास, एक-एक के गेम का किया पर्दाफाश
Pushpa 2 (Hindi) Advance Booking: रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन ले आए 'पुष्पा 2' का तूफान, कुछ घंटों में ही बिके 200k टिकट
Bigg Boss 18 के 'Finale Date' से उठा पर्दा! दो वीक के एक्सटेंशन के बाद इस दिन होगा विनर का खुलासा
राजकुमार राव ने नेटफ्लिक्स संग साइन की 2 फिल्मों की डील, मिलाया इन 2 डायरेक्टर्स संग हाथ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited