बॉलीवुड

रणवीर सिंह 'धुरंधर' के बाद शुरू करेंगे 'डॉन 3' की शूटिंग, इस महीने फ्लोर पर जाएगी फरहान अख्तर की फिल्म

Ranveer Singh Dhurandhar-Don 3: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) की शूटिंग तेजी से आगे बढ़ रही है, रणवीर मिड-अक्टूबर तक अपना हिस्सा पूरा कर लेंगे। इसके बाद वो तुरंत डॉन 3 (Don 3) की तैयारी में लग जाएंगे। तो चलिए जानते हैं फिल्म डॉन 3 की शूटिंग कब शुरू होगी।

Ranveer Singh Upcoming Movies New Update

Image Source: IMDb

Ranveer Singh Upcoming Movies New Update: बॉलीवुड के फेमस स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी हुए हैं। रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्मों को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) का धांसू टीजर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था। इसके बाद फिल्म धुरंधर के सेट से रणवीर सिंह की तस्वीरें भी लीक हुई थी जिसमें वो धांसू अवतार में नजर आए थे। इन सब के बाद अब रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर और 'डॉन 3 (Don 3)' को लेकर नया अपडेट सामने आया है। जिसने फैंस का दिल खुश कर दिया है।

'डॉन 3'-'धुरंधर' की शूटिंग जुड़ा अपडेट आया सामने

रणवीर सिंह एक बार फिर अपनी फिल्म 'डॉन 3' और 'धुरंधर' को लेकर फिर से चर्चा में आ गए हैं। अभी हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दोनों फिल्म की शूटिंग से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह फिल्म धुरंधर की शूटिंग अक्टूबर मिड तक खत्म कर देंगे। इसके बाद वो साल 2026 के जनवरी महीने से डॉन 3 की शूटिंग शुरू कर देंगे। आपको बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इसी साल 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। आदित्य धर (Aditya Dhar) के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt), आर. माधवन (R. Madhavan), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) भी अहम रोल में नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी 'डॉन 3'

फिल्म धुरंधर के बाद 'डॉन 3' बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के डायरेक्शन में बन रही डॉन 3 साल 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी लीड रोल में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Abhay
Abhay Author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए... और देखें

End of Article