'Raha' के आलिया भट्ट संग दूसरे बच्चे की प्लानिंग में हैं Ranbir Kapoor, चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'जल्द ही हम...'
Ranbir Kapoor on Second Baby: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साल 2022 में पेरेंट्स बने थे। इस कपल के घर एक बेटी ने जन्म लिया। हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर से जब दूसरे बच्चे की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो अभिनेता ने बेहद ही हैरान कर देने वाला जवाब दिया।

Ranbir Kapoor on Second Baby
Ranbir Kapoor on Second Baby: रणबीर कपूर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। अपने करियर के चरम पर होने के बाद भी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आलिया भट्ट से साल 2022 में शादी की थी। शादी होने के कुछ ही दिनों के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पेरेंट्स बनने की घोषणा भी कर दी थी। 2022 में भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के घर बेटी राह ने जन्म लिया। राहा के जन्म के बाद अब रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट संग अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर बड़ा खुलासा किया है।
क्या जल्द ही दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगे रणबीर कपूर?
Mashable India से बात करते हुए जब रणबीर कपूर से गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए सवाल यानी दूसरे बच्चे की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो अभिनेता ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया। रणबीर कपूर ने कहा, 'अभी जल्दी होने की उम्मीद नहीं है। 8 तारीख को या कुछ और मुझे नहीं पता शायद मेरे बच्चों के नाम, मुझे नहीं पता।' रणबीर कपूर ने यह साफ कर दिया है कि वो इतनी जल्दी दूसरे बच्चे की प्लानिंग नहीं करेंगे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण पार्ट 1' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर को सई पल्लवी के साथ लीड रोल में देखा जाएगा। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे। नितेश तिवारी ने रावण के रोल के लिए साउथ सुपरस्टार यश को फाइनल किया है। इसके अलावा रणबीर कपूर के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

The Bhootnii: संजय दत्त संग काम करने पर मौनी रॉय ने कहा, 'उनसे हमें काफी कुछ सीखने में...'

Ramayana: साई पल्लवी से पहले ये हसीना बनने वाली थी सीता, स्क्रीन टेस्ट होने के बाद रणबीर कपूर स्टारर को मारी ठोकर

दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa !! कॉमेडियन ने कहा '2025 एकदम परफेक्ट है...'

Jaat Box Office Day 14: 80 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाए सनी देओल, देखें आंकड़े

Ground Zero Movie Box Office Collection Prediction: 'केसरी-2' की आंधी में तिनके सी उड़ेगी इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो, जानिए कितना होगा कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited