SHOCKING: रणबीर कपूर नहीं कर रहे रामायण की शूटिंग, मेकर्स को बॉडी डबल से चलाना पड़ रहा है काम
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर एनिमल के बाद से ही सिर्फ बड़े-बड़े प्रोजेक्ट साइन कर रहे हैं। इन प्रोजेक्ट्स में से रामायण और लव एंड वॉर मुख्य हैं, जो जल्द ही दर्शकों के सामने होंगे। अगर फिल्म रामायण से सामने आए ताजा अपडेट की बात करें तो ऐसा सुनने में आ रहा है कि रणबीर कपूर इन दिनों इसकी शूटिंग से दूर हैं और मेकर्स को बॉडी डबल से काम चलाना पड़ रहा है।

Ranbir Ramayana
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बर्फी बॉय रणबीर कपूर इन दिनों अपने दो मेगा प्रोजेक्ट्स रामायण और लव एंड वॉर में व्यस्त हैं। जहां रामायण को नितेश तिवारी बना रहे हैं तो वहीं लव एंड वॉर का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग लगभग एक साथ ही शुरू हुई थी, जिस कारण रणबीर कपूर को डेट्स को लेकर काफी माथापच्ची करनी पड़ी थी। अगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर को समय देने में व्यस्त हैं और नितेश तिवारी को रामायण के लिए बॉडी डबल से काम चलाना पड़ रहा है।
मिड-डे में छपी एक खबर के मुताबिक, 'रणबीर कपूर ने फिल्म रामायण के लिए अपने सभी जरूरी सीन्स शूट कर लिए हैं। इन दिनों रामायण के मेकर्स फिल्म का पैचवर्क करने में व्यस्त हैं, जो रणबीर कपूर के बिना हो सकता है। रणबीर ने अपनी डेट्स संजय लीला भंसाली को दे रखी हैं, जिस कारण रामायण के मेकर्स पैचवर्क रणबीर के बॉडी डबल के साथ कर रहे हैं। रामायण के पहले भाग के छोटे-छोटे सीन्स रह गए हैं, जिनको जल्द खत्म कर लिया जाएगा।'
रणबीर कपूर और साई पल्लवी की रामायण दो भागों में रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स दर्शकों को वर्ल्डक्लास एक्सपीरियंस दिलाने के लिए वीएफएक्स वर्क का सहारा लेंगे। मेकर्स ने रणबीर-साई पल्लवी के साथ पहले भाग के लगभग सभी सीन्स शूट कर लिए हैं और मई 2025 से इसके दूसरे भाग की शूटिंग शुरू होगी। तब तक मेकर्स फिल्म की एडिटिंग निपटाएंगे ताकि तय समय पर दर्शक रामायण देख पाएं।
यश-सनी देओल जैसे कलाकार भी हैं रामायण का हिस्सा
रणबीर कपूर और साई पल्लवी की रामायण में यश और सनी देओल जैसे मंझे हुए कलाकार भी दिखाई देंगे। जहां मेकर्स ने यश को रावण के रोल के लिए साइन किया है, वहीं सनी पाजी हनुमान के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म रामायण की स्टारकास्ट में देश के कई बड़े कलाकार हैं, जिनका खुलासा मेकर्स जल्द करेंगे। वैसे आप रणबीर कपूर और साई पल्लवी की रामायण देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

Bandit Queen OTT Release: शेखर कपूर ने एडिटर की लगाई क्लास, खराब एडिटिंग से नाराज डायरेक्टर ने उठाई आवाज

हंसल मेहता ने बैंडिट क्वीन ओटीटी विवाद पर दिया निर्देशक शेखर कपूर का साथ, कहा-'गुलामों की तरह व्यवहार...'

बेस्टफ्रेंड की मदद लेते हुए वर्कआउट करती नजर आईं नताशा स्टेनकोविक, वायरल वीडियो देख फैंस ने निकाली भड़ास

Tejasswi Prakash और Karan Kundrra इसी साल लेंगे सात फेरे! एक्ट्रेस की मम्मी ने की बात पक्की

Khatron Ke Khiladi 15 के साथ छोटे पर्दे पर धाकड़ वापसी करेगी TV की ये नागिन, अदाओं से करेगी खतरों का सामना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited