करियर की शुरुआत में शादी करने पर Mansi Parekh को मिलते थे ताने, कहा अब बॉलीवुड में शादीशुदा एक्ट्रेस की छवि......
Mansi Parekh talk about her Carrer Struggle: मानसी पारेख ने बताया कि कैसे जब उन्होंने पति पार्थिव से शादी करने का फैसला किया था, तब लोगों ने उन्हें कहा था कि वह करियर की शुरुआत में शादी न करें उनका वजन बढ़ जाएगा और इससे उन्हें काम मिलना बंद हो जाएगा ।
Mansi Parekh talk about her Carrer Struggle
Mansi Parekh talk about her Carrer Struggle: अभिनेत्री मानसी पारेख( Mansi Parekh) अपनी अनोखी अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। कच्छ एक्सप्रेस ( Kutch Express) के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। सिनेमा में दो दशक पूरे करने वाली एक्ट्रेस ने बताया कि करियर की शुरुआत में उन्हें किन परेशानियों को सामना करना पड़ा था। अभिनेत्री ने इंटरव्यू के दौरान सिनेमा में बदलते महिलाओं के अधिकार पर बात की, मानसी ने बताया कि कैसे लोगों ने उन्हें शादी करने से रोका था।
मानसी पारेख ( Mansi Parekh) ने न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू में अपने करियर और करियर की शुरुआत में आने वाली मुसीबतों के बारे में बात की। मानसी पारेख ने बताया कि कैसे जब उन्होंने पार्थिव से शादी करने का फैसला किया था तब लोगों ने उन्हें कहा था कि वह करियर की शुरुआत में शादी न करें इससे उन्हें काम मिलना बंद हो जाएगा। मानसी आगे बात करते हुए कहती हैं कि एक डायरेक्टर ने मुझे कहा था कि शादी के बाद मेरा वजन बढ़ जाएगा और मुझे कोई काम नहीं देगा। तब मैं सोचती थी कि शादी और वजन बढ़ने का क्या संबंध है, मुझे पता है कि सभी मेरी चिंता करते थे, इसलिए ऐसा कहते थे। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं शादी करना चाहती थी और पार्थिव के साथ रहना चाहती थी, इसलिए मैंने अपने करियर की शुरुआत में ही शादी करने का फैसला लिया।
'सुमित संभाल लेगा' अभिनेत्री ने बताया कि अब इंडस्ट्री में शादीशुदा एक्ट्रेस के लिए सोच बदल गई है। जिस तरह से पहले कहा जाता था कि 40 पार एक्ट्रेस को कोई काम नहीं मिलता लेकिन आप कोंकणा सेन शर्मा, तब्बू और रत्ना पाठक जैसी एक्ट्रेस को देखिए, वह कमाल का काम कर रही हैं और उन्हें आज भी काम मिल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Exclusive: विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायर होने की बात का किया खंडन, बोले 'मुझे सिर्फ यही आता है...'
Bigg Boss 18 में एंट्री करते ही Anurag Kashyap ने लगाई इन 4 कटेस्टेंट की क्लास, एक-एक के गेम का किया पर्दाफाश
Pushpa 2 (Hindi) Advance Booking: रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन ले आए 'पुष्पा 2' का तूफान, कुछ घंटों में ही बिके 200k टिकट
Bigg Boss 18 के 'Finale Date' से उठा पर्दा! दो वीक के एक्सटेंशन के बाद इस दिन होगा विनर का खुलासा
राजकुमार राव ने नेटफ्लिक्स संग साइन की 2 फिल्मों की डील, मिलाया इन 2 डायरेक्टर्स संग हाथ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited