'Uunchai' की स्क्रीनिंग पर Kangana Ranaut को नजरअंदाज कर बुरा फंसी Jaya Bachchan, लोगों ने कहा 'मोहल्ले की आंटी..'

Jaya Ignore Kangana At 'Uunchai' Screening: बुधवार की रात अमिताभ बच्चन स्टारर 'ऊंचाई' की स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। स्क्रीनिंग के जया बच्चन ने भी शिरकत की थी। जया बच्चन को देखने के कंगना रनौत उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन दिग्गज अदाकारा ने 'क्वीन' स्टार को नजरअंदाज कर दिया।

Kangana And Jaya

Kangana And Jaya

Jaya Ignore Kangana At 'Uunchai' Screening: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की नई फिल्म 'ऊंचाई' 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज से पहले बुधवार की रात को बॉलीवुड सेलेब्स के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का अयोजन किया गया। इस स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, शहनाज गिल और सलमान खान सहित कई हस्तियां दिखाई दीं। वहीं दूसरी ओर 'उंचाई' की स्क्रीनिंग में अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चनन और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी दिखाई दीं। इस स्क्रीनिंग के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जया बच्चन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को नजरअंदाज करती दिखाई दीं। जया बच्चन (Jaya Bachchan) की इस हरकत के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। इतना ही नहीं कई लोगों ने जया को 'मोहल्ले की आंटी' तक कहा है।

स्क्रीनिंग के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कंगना रनौत और जया बच्चन को एक साथ देखा जा सकता है। वीडियो में कंगना रनौत को जया को 'हेल्लो जया जी' कहते हुए देखा गया है। हालांकि जया कंगना की बात का कोई जवाब नहीं देती हैं और अनुपम खेर के साथ फोटो क्लिक कराने लगती हैं। लोगों ने जया की इस हरकत को नोटिस किया और उन्हें सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, 'जया ने कंगना को इग्नोर किया है। इसकी लेडी के अंदर बहुत घमंड है, रेखा कितनी अच्छी है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जया कंगना रनौत से डरी हुई नजर आ रही हैं।' तीसरे ने लिखा, 'जया का बर्ताव मोहल्ले की आंटी जैसा है।'

'ऊंचाई' की बात करें तो फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी कुछ दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited