Black Panther 2 Wakanda Forever Movie Leak: Tamilrockers, Filmyzilla से नहीं बच पायी ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर, इंटरनेट पर हुई लीक
Black Panther 2 Wakanda Forever Full Movie Leak Online: मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की नई फिल्म ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर को तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और टोरेंट जैसी साइट्स ने इंटरनेट पर लीक कर दिया है। ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर के लीक हो जाने की वजह से फिल्म को भारी नुकसान पहुंचेगा, जिस कारण ट्रेड पंडित और मेकर्स दोनों निराश हैं।
Black Panther Wakanda Forever Movie Leak: Tamilrockers, Filmyzilla से नहीं बच पायी ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर, इंटरनेट पर हुई लीक
Black Panther 2 Wakanda Forever Full Movie Leak Online: जब भी कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में कदम रखती है, तो उसके मेकर्स को Tamilrockers-Filmyzilla-Torrent जैसी साइट्स से डर लगता है। ये साइट्स बड़े-बड़े अभिनेताओं की फिल्मों को ओपनिंग-डे पर करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा चुकी हैं। 11 नवम्बर के दिन रिलीज हुई Black Panther Wakanda Forever को भी इन साइट्स से खतरा था। फिल्म ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर के मेकर्स को लग रहा था कि तमिलरॉकर्स-फिल्मीजिला-टोरेंट जैसी साइट्स उनकी मूवी को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं और ऐसा होता भी दिख रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार तमिलरॉकर्स-फिल्मीजिला-टोरेंट जैसी साइट्स ने ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर को रिलीज होते ही इंटरनेट पर लीक कर दिया है।
Black Panther Wakanda Forever पर क्यों थी
अगर आप सोच रहे हैं कि Tamilrockers, Filmyzilla जैसी साइट्स की नजर इतने लम्बे समय से ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर पर क्यों थी तो हम बता दें कि इसका बड़ा कारण यह है कि इसके साथ एमसीयू यूनिवर्स का चौथा फेज खत्म होने जा रहा है। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित थे क्योंकि उन्हें पता था कि इस फिल्म में एमसीयू 5वें फेज को लेकर बड़ी जानकारी मिलेगी। तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और टोरेंट जैसी साइट्स ने इसे थिएटर में रिलीज होते ही लीक इसीलिए किया है ताकि जिन दर्शकों को टिकिट नहीं मिल पा रहा है, वो उनकी साइट्स से डाउनलोड करते इसे देखें ताकि उनकी साइट्स पर विजिटर्स की संख्या बढ़ जाए। इससे उन्हें काफी फायदा होगा।
अच्छे एक्सपीरियंस के लिए थिएटर में ही देखें Black Panther Wakanda Forever
अगर आप सिनेमाप्रेमी हैं और वीएफएक्स हैवी मूवीज का अच्छा एक्सपीरियंस चाहते हैं तो ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर को थिएटर में ही देखें। इससे आप फिल्म के वीएफएक्स वर्क का लुत्फ उठा पाएंगे। घर पर खराब क्वालिटी के प्रिंट पर वो एक्सपीरियंस नहीं मिल पाएगा, जो आप थिएटर में ले पाएंगे। एमसीयू की फिल्मों के भारत में अच्छे खासे दर्शक हैं, जो इसकी फिल्मों को थिएटर में ही देखना पसंद करते हैं। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और टोरेंट ने इसे लीक कर दिया है या नहीं? वो फिल्म का टिकिट जरूर खरीदते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Pushpa-2 Box Office Collection: हिंदी बेल्ट में सबसे तेज करोड़ों कमाने वाली फिल्म बनी पुष्पा-2, होश उड़ा देगी कमाई
Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: गुस्से में लाल घूम रही थी आलिया भट्ट, ननद करीना ने शांत कराया भाभी का दिमाग
Bigg Boss 18: स्प्रे टास्क में कशिश कपूर और ईशा सिंह ने चुन-चुनकर लिया बदला, चाहत पांडे को दिया 'लीच' का टैग
Fateh: अपनी अगली फिल्म की सारी कमाई यहां दान करेंगे सोनू सूद, रिलीज से पहले ही एक्टर ने किया बड़ा दावा
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना के सपोर्ट में उतरे Ali Goni, ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा का किया पर्दाफाश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited