लगता है कि वायरस ने आखिरकार रैंचो और फरहान को दोनों को पकड़ लिया है। गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने अपने फैन्स के साथ यह खबर शेयर की है कि उन्हें कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।
आर माधवन इस खबर को बहुत ही क्रिएटिव तरीके से शेयर किया है। उन्होंने अपनी फिल्म, 3 इडियट्स से अपनी और आमिर खान की एक तस्वीर शेयर की है। जैसा आमिर खान ने भी बुधवार को घोषणा की थी कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है।
अब आर माधवन ने लिखा, 'फरहान को रैंचो और वायरस को फॉलो करना पड़ेगा। लेकिन इस बार ये ज्यादा खतरनाक कैचअप है। लेकिन ऑल इज वेल और कोरोना भी जल्द ही ठीक हो जाएगा। हालांकि यह एक ऐसी जगह है जहां हम राजू को साथ नहीं चाहते हैं। धन्यवाद आप सभी के प्यार के लिए, मैं अच्छी तरह से ठीक हो रहा हूं।'
आर माधवन ने फिल्म में फरहान की भूमिका निभाई थी। जबकि आमिर फिल्म में रैंचो के किरदार में थे। वहीं शरमन जोशी ने राजू की भूमिका निभाई और बोमन ईरानी ने राजकुमार हिरानी की हिट फिल्म में खलनायक वीरू सहस्त्रबुद्धि (वायरस) की भूमिका निभाई। यह भारत में बनी सबसे लोकप्रिय और सफल फिल्मों में से एक है।
आपको बता दें, माधवन से पहले आमिर खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने घर पर ही खुद को क्वारंटाइन किया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने अपने स्टाफ को भी टेस्ट करवाने के लिए कहा है। आमिर खान ने अपने स्टाफ को आराम करने की सलाह दी है। इसके अलावा सारी सावधानी बरतने और गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए भी कहा। ठीक होने के बाद वह लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करेंगे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।