Mirzapur के कालीन भईया को देखकर क्या थी बेटी की प्रतिक्रिया, Pankaj Tripathi ने किया खुलासा

पंकज त्रिपाठी ने अपने पिता और बेटी की फिल्मों को लेकर पसंद नापसंद के बारे में बात करते हुए कई रोचक बातें बताईं। शुक्रवार को रिलीज हुई मिर्जापुर-2 में उन्होंने कालीन भईया का लोकप्रिय किरदार निभाया है।

Pankaj Tripathi with Daughter
बेटी के साथ पंकज त्रिपाठी 
मुख्य बातें
  • पंकज त्रिपाठी ने कालीन भईया के लोकप्रिय किरदार के साथ फिर की वापसी
  • रिलीज हुआ मिर्जापुर सीरीज का दूसरा सीजन
  • काम को लेकर परिवार की प्रतिक्रिया पर की बात

मुंबई: पंकज त्रिपाठी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़, मिर्जापुर का दूसरा सीज़न रिलीज़ हो चुका है। फैंस को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर कालीन भईया की वापसी का इंतजार था जोकि पूरा हो चुका है। इस मौके पर एक इंटरव्यू के दौरान प्रतिभाशाली अभिनेता ने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं और अभिनय को लेकर बातचीत की। इस बीच उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी उनके काम पर कैसी प्रतिक्रिया देती है और यह भी कि उनके पिता जी उनके काम के बारे में क्या सोचते हैं।

स्पॉटबॉय से बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने अपने काम पर बेटी अशी त्रिपाठी की प्रतिक्रिया के बारे में बोलते हुए कहा, 'रिएक्शन तो अच्छे ही होते हैं, हालांकि वो ज्यादा देखती नहीं है, उसको कोरियन सीरीज और अमेरिकन फिल्म ज्यादा पसंद आते हैं। मेरी फिल्में भी देखती है और बोल देती है जो कुछ भी उसके मन में होता है। आलोचना भी कर देती है, बोल देती है कि आपने अच्छा नहीं किया यहां।'

जब अभिनेता से खास तौर पर मिर्जापुर पर बेटी की प्रतिक्रिया को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'नहीं उसने मिर्जापुर सीरीज देखी नहीं है।'

पिता नहीं देखते सिनेमा:

दिलचस्प बात यह है कि पंकज के पिता ने भी उनकी सीरीज नहीं देखी है और मिर्जापुर तो दूर उन्होंने पंकज त्रिपाठी की कोई भी फिल्म नहीं देखी है। बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने काम पर पिता की प्रतिक्रिया के बारे में भी बात की और कहा, 'बाबू जी को टीवी देखना पसंद नहीं है। मैंने बहुत बार कहा कि मैं एक टीवी लगवा देता हूं घर पर, कम से कम मेरी फिल्में देख लेना लेकिन वह मना कर देते हैं।'

पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनके और उनके पिताजी के बीच ज्यादा बातें नहीं होती हैं। वह कहते हैं, 'मेरे जीवन में क्‍या चल रहा है और क्‍यों हो रहा है, इस बारे में वह बैठकर कभी मुझसे बात नहीं करते। उन्‍होंने मुझे कभी किसी चीज के लिए नहीं रोका है। मिर्जापुर सीरीज के बारे उन्‍हें पता नहीं होगा क्‍योंकि उन्‍हें ये भी ठीक से मालूम नहीं है कि मैं आखिर काम क्या करता हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर