मुंबई. ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच ईमेल विवाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। साल 2016 में ऋतिक ने एक शिकायत दर्ज कर दावा किया था कि कोई उनकी फेक आईडी बना कंगना से बातचीत कर रहा था। शनिवार को इस मामले में ऋतिक रोशन से मुंबई क्राइम ब्रांच की सेंट्रल इंटेलीजेंस यूनिट ने पूछताछ की है।
446 पेज के ये ईमेल अगस्त 2014 से लेकर दिसंबर 2014 के बीच लिखे गए थे। अप्रैल 2016 को क्राइम ब्रांच इन ईमेल्स को जब्त कर लिया था। ये वही वक्त था जब ऋतिक ने कंगना के खिलाफ एक खत लिखा था, जो बाद में शिकायत के तौर पर दर्ज हुआ।
कंगना ने ये ईमेल अपनी आईडी kangna005ranaut@gmail.com से भेजे थे। वहीं, मेल में ऋतिक की आईडी hrroshan@mac.com, जिसे ऋतिक इस्तेमाल करते थे।
लिखा- तबाह हो चुका है रिलेशन
31 अगस्त 2014 को भेजे अपने ईमेल में कंगना लिखती हैं, 'मैं रोजाना सुबह ऐसे ईमेल भेजने से बोर हो गई हूं। मैं जानती हूं कि पिछले कुछ महीनों में हमारा रिलेशन तबाह हो चुका है। लेकिन जब हम दोनों रिलेशनशिप में आएंगे तो चीजें बदलने लग जाएगी।'
कंगना ने मेल में लिखा था, 'तुम अपनी डबिंग, एडिटिंग और प्रमोशन में बिजी हो जाओगे, मैं नहीं चाहती हूं कि तुम मेरी चिंता करो। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगी कि तुम इस रिलेशनशिप में कंफर्टेबल रहो। हालांकि, मेल में कई जगह आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है।'
ईमेल चेक करना बंद करें
ईमेल में कंगना लिखती हैं, 'तुम मेरे ईमेल चेक करना बंद कर दो। इससे तुम्हें पूरा मामला समझ में नहीं आएगा। क्योंकि तुम चीजों को टुकड़ों में देखोगे। इससे तुम कंफ्यूज हो जाओगे और गलतफहमी में आ जाओगे।'
कंगना लिखती हैं, 'जब हम डेट करेंगे तो तुम ये करना छोड़ दोगे। मैं हमारे रिलेशनशिप में पारदर्शिता चाहती हूं, ऐसे में तुम्हें मेरे मेल्स पढ़ने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा ऋतिक ने कंगना के मेल तक ब्लॉक कर दिए थे।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।