मुंबई: बीते दिनों कंगना रनौत और पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया तीखी बहस को लेकर चर्चा में रहे थे। किसान आंदोलन को लेकर दोनों के बीच जमकर वार पलटवार का दौर चला था। इसके अलावा भी कंगना रनौत पर कई सेलेब्स ने हमले करते हुए उनके ट्वीट्स पर निशाना साधा था। पंजाबी गायक से बहस के बाद अब कंगना पर भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव ने निशाना साधा है और भोजपुरी अंदाज में बॉलीवुड एक्ट्रेस पर तंज कसा है।
भोजपुरी गायक ने किसानों की चिंता को लेकर कंगना के रवैये पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई! ना समझ आवे आम, न बुझाये मूली... अ खाली हर बात पे जुबान खूली... किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा!'
नीचे देखें खेसारी लाल यादव का ट्वीट:
बता दें कि कंगना को लेकर यह सारा मामला शाहीन बाग और किसान आंदोलन में नजर आई एक दादी पर किए एक्ट्रेस के ट्वीट को लेकर हंगामा शुरू हुआ था। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'शर्मनाक... किसानों के नाम पर हर कोई अपनी रोटियां सेक रहा है।'
कंगना के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा, ये महेंदर कौर जी हैं। इस सबूत को सुन लो कंगना रनौत। इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए. ये कुछ कह रही हैं।' इसके बाद कंगना ने पंजाबी स्टार को 'करण जौहर का पालतू' कह दिया और वार पलटवार का लंबा सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि दिलजीत को इस भिड़ंत का फायदा मिलता दिखा रहा है और उनके फॉलोवर्स में तेजी से इजाफा हुआ है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।