कौन हैं Ujjwal Nikam जिनकी बायोपिक करने से आमिर खान ने किया इंकार?

Aamir rejected Ujjwal Nikam: साल 2023 से ही आमिर खान (Aamir Khan) का नाम उज्जवल निकम ( Ujjwal Nikam Biopic) की बायोपिक से जुड़ रहा था, जिसे निर्माता दिनेश विजान बना रहे हैं। खबरें हैं कि लम्बे समय तक उज्जवल निकम की बायोपिक पर विचार करने के बाद आमिर खान ने इस फिल्म से नाता तोड़ने का फैसला लिया है। दिनेश विजान (Dinesh Vijan) अब उज्जवल निकम की बायोपिक के लिए नए कलाकार की तलाश में हैं।

Aamir rejected Ujjwal Nikam Biopic

Aamir rejected Ujjwal Nikam Biopic

Aamir rejected Ujjwal Nikam: बॉलीवुड में कुछ फिल्मों का काम तो शुरू होता है लेकिन वो अंजाम तक नहीं पहुंच पाती हैं। कभी मेकर्स का मूड बदल जाता है तो कभी एक्टर्स उससे अपने हाथ पीछे खींच लेते हैं। साल 2013 में उज्जवल निकम की बायोपिक भी इसी लिस्ट में जाती नजर आ रही है। खबरें हैं कि आमिर खान ने लम्बे वक्त तक उज्जवल निकम बायोपिक पर विचार करने के बाद इससे अपने हाथ पीछे खींचने का फैसला किया है। आमिर खान ने निर्माता दिनेश विजान को भी इस बारे में जानकारी दे दी है कि वो उज्जवल निकम की बायोपिक नहीं करना चाहते हैं।

फिल्मफेयर से जुड़े सूत्र ने जानकारी दी है, 'आमिर खान (Aamir Khan) उज्जवल निकम का किरदार प्ले करने में सहज महसूस नहीं कर रहे थे। लम्बे समय तक चर्चा और इंतजार करने के बाद उन्होंने निर्माता दिनेश विजान को अपना फैसला सुना दिया है। ऐसा नहीं है कि आमिर खान को फिल्म का आइडिया पसंदन नहीं है बल्कि उनके पास इस प्रोजेक्ट को देने के लिए वक्त नहीं है। आमिर खान नहीं चाहते हैं कि वो किसी प्रोजेक्ट पर जल्दबाजी में काम करें।' (इसे भी पढ़ें: सनी देओल की Lahore 1947 की कहानी हुई लीक, आमिर खान की मूवी में बनेंगे 55 साल के बूढ़े मुसलमान!!)

सूत्र ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'दिनेश विजान ने आमिर खान से न सुनने के बाद उज्जवल निकम बायोपिक के लिए नए हीरो की तलाश शुरू कर दी है। दिनेश विजान को उज्जवल निकम की जिंदगी काफी इंट्रेस्टिंग लगती है, जिस कारण वो इस विषय पर फिल्म बनाना चाहते हैं।'

कौन हैं उज्जवल निकम जिनकी जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं दिनेश निकम

जिन लोगों को नहीं पता है, उन्हें हम बता दें कि उज्जवल निकम (Ujjwal Nikam Biopic) एक भारतीय विशेष वकील हैं, जिन्होंने 1993 बम ब्लास्ट लेकर गुलशन कुमार हत्या कांड जैसे केस लड़े हैं। उज्जवल निकम के नाम कई हाई प्रोफाइल केस हैं, जिनका आजाद भारतीय इतिहास में अहम रोल रहा है। दिनेश विजान उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं ताकि लोगों को उज्जवल निकम की जिंदगी और उनकी चुनौतियों के बारे में पता चल पाए। वैसे आपको क्या लगता है आमिर खान की जगह कौन सा अभिनेता उज्जवल निकम का किरदार ढंग से निभा पाएगा?

लाहौर 1947 और सितारे जमीन पर काम कर रहे हैं आमिर खान

अभिनेता आमिर खान इन दिनों लाहौर 1947 और सितारे जमीन पर काम कर रहे हैं। जहां लाहौर 1947 में सनी देओल मुख्य किरदार में दिखेंगे और आमिर खान उसे प्रोड्यूस करेंगे, वहीं सितारे जमीन पर का निर्माण भी आमिर खान कर रहे हैं और वो ही इसमें मुख्य किरदार प्ले करते दिखेंगे। लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर खान ऐसी फिल्म करना चाहते थे जिस पर कमाई का दवाब न हो। इसी कारण आमिर ने कमबैक के लिए सितारे जमीन पर का चुनाव किया, जिसमें जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited