राजस्थान: कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम को मारा थप्पड़, इसलिए मचा हंगामा
जिला निर्वाचन अधिकारी और टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने बताया कि समरावता गांव के मतदाताओं ने अपनी एक मांग के समर्थन में मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी, लेकिन मतदान केंद्र और बूथ तक पहुंचने वाला रास्ता खुला था।
नरेश मीणा
Naresh Meena: विधानसभा उपचुनाव के लिए चल रहे मतदान के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी एसडीएम को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। यह वाकया कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा से जुड़ा है। उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मालपुरा के उपखंड अधिकारी अमित चौधरी का कॉलर पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी
जिला निर्वाचन अधिकारी और टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने बताया कि समरावता गांव के मतदाताओं ने अपनी एक मांग के समर्थन में मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी, लेकिन मतदान केंद्र और बूथ तक पहुंचने वाला रास्ता खुला था। उन्होंने बताया कि जब एसडीएम चौधरी जब लोगों को वोट डालने के लिए मनाने वहां गए तो निर्दलीय प्रत्याशी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।
नरेश मीणा ग्रामीणों का कर रहे थे समर्थन
नरेश मीणा उन ग्रामीणों का समर्थन कर रहे थे जिन्होंने मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी। जिला कलेक्टर ने बताया कि यह गांव वर्तमान में नगर फोर्ट तहसील में आता है और ग्रामीण गांव को उनियारा तहसील के अंतर्गत लाने की मांग कर रहे हैं जो उनके गांव के पास है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले यह मांग उठाई थी और उन्हें 30 अक्टूबर को आश्वासन दिया गया था कि आदर्श आचार संहिता हटने के बाद इस मामले पर विचार किया जाएगा।
सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव
बता दें कि राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं। मतदान से कुछ दिन पहले कांग्रेस ने अपने बागी नेता नरेश मीणा को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया था। पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस आशय का एक आदेश जारी किया था। नरेश मीणा ने आधिकारिक कांग्रेस उम्मीदवार कस्तूर चंद मीणा के खिलाफ देवली-उनियारा में उपचुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने राजनीति से लिया संन्यास, नहीं लड़ेंगे चुनाव
Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP को झटका, प्रवेश रतन AAP में हुए शामिल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद MNS नेता अविनाश जाधव ने दिया इस्तीफा, राज ठाकरे को भेजा पत्र
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के CM पद के लिए BJP उम्मीदवार को दिया अपना समर्थन, बोले- स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा हमारा काम
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को बन सकती है नयी सरकार, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में फडणवीस सबसे आगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited