राहुल या प्रियंका में से कोई एक ही यूपी से लड़ेगा चुनाव, एके एंटनी ने किया ऐलान
Antony Attacks NDA: एंटनी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक का आत्मविश्वास बढ़ रहा है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का आत्मविश्वास घट रहा है। एंटनी ने कहा, प्रधानमंत्री की भाषा को देखिए, क्या कहानी बयां कर रही है।

ए के एंटनी
AK Antony: दिग्गज कांग्रेस नेता और सीडब्ल्यूसी सदस्य ए.के. एंटनी ने कहा है कि गांधी परिवार से एक ही व्यक्ति उत्तर प्रदेश में रायबरेली या अमेठी से चुनाव लड़ेगा। एंटनी ने गुरुवार को एक टीवी चैनल से बात करते हुए ये बात कही। यह पूछे जाने पर कि क्या गांधी परिवार का कोई सदस्य पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ेगा, एंटनी ने कहा, हां, एक होगा। जब आगे पूछा गया कि क्या वह रॉबर्ट वाड्रा होंगे, तो उन्होंने कहा, या तो राहुल या प्रियंका।
एंटनी का पीएम मोदी पर निशाना
एंटनी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक का आत्मविश्वास बढ़ रहा है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का आत्मविश्वास घट रहा है। एंटनी ने कहा, प्रधानमंत्री की भाषा को देखिए, क्या कहानी बयां कर रही है। देश के सबसे लंबे समय तक सेवारत रक्षा मंत्री और तीन बार केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एंटोनी अब राजनीति से रिटायर हो गए हैं। फिर भी वो तिरुवनंतपुरम में राज्य पार्टी मुख्यालय रोज जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य के कारण अभी तय नहीं किया है कि वह कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे या नहीं। उनके बेटे अनिल एंटनी पथानामथिट्टा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
रॉबर्ट वाड्रा के नाम की छिड़ी थी चर्चा
बता दें कि कुछ समय से चर्चा छिड़ी थी कि अमेठी सीट पर कांग्रेस सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को उम्मीदवार बना सकती है। इस सीट से भाजपा ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, वाड्रा ने कहा था कि अमेठी की जनता चाहती है कि इस सीट से गांधी परिवार से ही कोई उनकी नुमाइंदगी करे। वाड्रा की सियासी पारी को लेकर कई बार अटकलें लग चुकी हैं।
स्मृति से नाराज हैं अमेठी के लोग-वाड्रा
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीच में वाड्रा ने कहा कि अमेठी के लोग मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी से नाराज हैं। वे चाहते हैं कि इस सीट से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़े। उन्होंने कहा, रायबरेली या अमेठी का प्रतिनिधित्व चाहे जो भी करे, उसे इन दोनों जगहों के लोगों के विकास और सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए। लोगों के साथ भेदभाव की राजनीति नहीं होनी चाहिए। अमेठी के लोग मौजूदा सांसद से काफी नाराज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Gujarat By Election: निर्वाचन आयोग ने विसावदर में दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए

विधानसभा उपचुनावों में हुई कई ऐतिहासिक पहलों की शुरुआत, मोबाइल रखने के लिए विशेष व्यवस्था

तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएं- महागठबंधन से कौन होगा CM फेस, लालू यादव ने खुद कर दिया साफ

Bihar Elections: 'मुझे किस सीट से लड़ना चाहिए विधानसभा चुनाव...' चिराग पासवान ने कही यह बड़ी बात

'मैं अब भाजपा में नहीं हूं...' बिहार चुनाव से पहले मशहूर यू-ट्यूबर मनीष कश्यप ने छोड़ी BJP
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited