खुजराहो सीट पर INDIA का नया प्लान, सपा कैंडिडेट का नामांकन रद्द होने के बाद भी BJP की बढ़ेगी टेंशन

Khajuraho Lok Sabha Election: इंडिया गठबंधन की ओर से कहा गया है कि वह खुजराहो सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से एक का समर्थन करेगा। दरसअल, इस सीट पर समाजवादी पार्टी की मीरा यादव का नामांकन खारिज हो गया था।

Khajuraho BJP Candidate

खुजराहो सीट से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा

Khajuraho Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश की खुजराहो सीट पर इंडिया गठबंधन ने नया प्लान तैयार किया है। इस सीट पर विपक्ष किसी भी तरह से बीजेपी को वॉकओवर देने के मूड में नहीं है। इंडिया गठबंधन की ओर से कहा गया है कि वह खुजराहो सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से एक का समर्थन करेगा। दरसअल, इस सीट पर समाजवादी पार्टी की मीरा यादव का नामांकन खारिज हो गया था, जिसके बाद बीजेपी की जीत तय मानी जा रही थी। हालांकि, इंडिया गठबंधन के नए पैंतरे ने बीजेपी कैंडिडेट की टेंशन बढ़ा दी है।

बता दें, खुजराहो से भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को मैदान में उतारा है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के तहत यह सीट सपा के लिए छोड़ दी गई थी। सपा ने यहां से मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया था। हालांकि, उनका पर्चा खारिज हो गया। अब कांग्रेस का कहना है कि हम बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशियों में एक का समर्थन करेंगे और भाजपा को सबक सिखाएंगे।

मीरा यादव ने लगाए आरोप

खुजराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव व इंडिया गठबंधन के नेताओं ने निर्वाचन अधिकारी व पन्ना के जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, शुक्रवार को जब सपा प्रत्याशी नामांकन के लिए निर्वाचन अधिकारी का इंतजार कर रही थीं तो वह तीन घंटे तक अपनी सीट पर नहीं थे। वहीं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा कि मीरा यादव दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गई थीं, लेकिन जिलाधिकारी वहां नहीं थे। बता दें, सपा उम्मीदवार का नामांकन इसलिए खारिज कर दिया गया क्योंकि उन्होंने एक जगह हस्ताक्षर नहीं किया था।

सरेआम लोकतंत्र की हत्या - अखिलेश

इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया समाने आई। उन्होंने कहा, खुजराहो सीट से इंडिया ब्लॉक की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे, तो फिर ये देखने वाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों था, ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताया है। उन्होंने कहा, जो कैमरे के सामने छल कर सकते हैं, वो फार्म मिलने के बाद पीछे पीछे क्या-क्या साजिश रचते होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited