PM Modi News:'जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे, मैं जिदा रहूंगा' बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे
Mallikarjun Kharge News: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं और इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे, मैं जिंदा रहूंगा, मैं आपकी बात सुनूंगा और आपके के लिए लड़ूंगा।'
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
Mallikarjun Kharge on PM Modi News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने से पहले वह मरने वाले नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर के तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने जसरोट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला।
हालांकि सभा को संबोधित करते हुए बीच में मल्लिकार्जुन खड़गे की अचानक तबीयत भी खराब हो गई थी। लेकिन, जब उनकी तबीयत ठीक हुई तो उन्होंने दोबारा रैली को संबोधित किया।
उन्होंने दावा करते किया कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में कभी चुनाव नहीं कराना चाहती थी। उन्होंने कहा, 'अगर वह चाहते तो एक-दो साल में ही चुनाव करा देते। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन वह चुनाव नहीं चाहते थे। उनका मकसद उपराज्यपाल के माध्यम से रिमोट-कंट्रोल वाली सरकार चलाना था।'
ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, राहुल गांधी को 'आतंकवादी' कहने वाले पर कार्रवाई की मांग
'पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में देश के युवाओं को कुछ नहीं दिया है'
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में देश के युवाओं को कुछ नहीं दिया है। उन्होंने कहा, 'क्या आप ऐसे व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं, जो पिछले 10 साल में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता? अगर कोई भाजपा नेता आपके सामने आता है तो उससे पूछें कि वे समृद्धि लाए या नहीं।' ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन है। एनसी राज्य की 52 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा उन्होंने एक-एक सीटें माकपा और पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी है।
दो चरणों के लिए 18 सितंबर और 25 सितंबर को मतदान हो चुका है
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दो चरणों के लिए 18 सितंबर और 25 सितंबर को मतदान हो चुका है। तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होना है. जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। तीसरे चरण में जम्मू क्षेत्र की 11, कठुआ की छह, सांबा की तीन और उधमपुर जिलों की चार सीटों समेत 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण के लिए प्रचार रविवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
यूपी, पंजाब और केरल की 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख बदली गई, अब 20 नवंबर को होगी वोटिंग
महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा को मिली एक और खुशखबरी! बागी नेता गोपाल शेट्टी ने नामांकन वापस लेने का किया ऐलान
'रोटी, बेटी, माटी की पुकार, झारखंड में BJP-NDA की सरकार': झारखंड की रैली में PM Modi ने भरी हुंकार
चुनाव आयोग का सख्त कदम, महाराष्ट्र डीजीपी रश्मि शुक्ला का तुरंत तबादला करने का दिया आदेश
झारखंड में हो गया JMM के साथ खेला, हेमंत सोरेन के चुनावी प्रस्तावक ने ही थाम लिया BJP का कमल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited