आप ने दिल्ली को सिर्फ कचरा और जहरीला पानी दिया, 'बड़े मियां और छोटे मियां' ने दिल्ली को लूटा,अमित शाह ने बोला हमला
शाह ने कहा, पिछले 10 साल में डबल इंजन की भाजपा सरकार वाले राज्यों ने तरक्की की है। दिल्ली पीछे छूट गई, आप नेता केंद्र से लड़ते रहते हैं।

अमित शाह का केजरीवाल पर निशाना (File photo)
Amit Shah slams Kejriwal, Sisodia: दिल्ली में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर हमला बोला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन की भाजपा सरकार वाले राज्यों ने प्रगति की है लेकिन दिल्ली पीछे रह गई, क्योंकि आम आदमी पार्टी बहाने बनाती रहती है और केंद्र से लड़ती रहती है। दक्षिणी दिल्ली के जंगपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बड़े मियां और छोटे मियां करार दिया और आरोप लगाया कि इन्होंने दिल्ली को लूटा है।
केजरीवाल और सिसोदिया पर निशाना
शाह ने कहा कि जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सिसोदिया देश के एकमात्र शिक्षा मंत्री हैं, जो शराब घोटाले में जेल गए। शाह ने कहा, पिछले 10 साल में डबल इंजन की भाजपा सरकार वाले राज्यों ने तरक्की की है। दिल्ली पीछे छूट गई, क्योंकि आप नेता केंद्र से लड़ते रहते हैं। वे 10 साल से बहाने बना रहे हैं और रोने वाले बच्चों की तरह व्यवहार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से झूठ बोला और राष्ट्रीय राजधानी को केवल कचरा, जहरीला पानी और भ्रष्टाचार दिया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा, बड़े मियां और छोटे मियां ने झूठे वादे करके दिल्ली को लूटा। दोनों चुनाव हारने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो दिल्ली को विश्व स्तरीय राजधानी बना सकती है। दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

BJP विधायकों में से ही होगा दिल्ली का अगला सीएम, महिला को मिल सकता है डिप्टी सीएम पद

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP के 15 उम्मीदवारों ने क्यों किया था एकनाथ शिंदे को फोन? शिवसेना प्रमुख का बड़ा दावा

क्या बिहार पर पड़ेगा दिल्ली चुनाव का असर? तेजस्वी यादव ने दिया इस सवाल का जवाब

दिल्ली के LG ने सातवीं विधानसभा की भंग, BJP के लिए अगली सरकार बनाने का रास्ता हुआ साफ

VIDEO: 'इक शख्स जो यहां तख्त नशीं था...'; प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर कसा तंज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited