Math Brain Teasers: दिमाग है तो इसे सॉल्व करके दिखाएं, यदि नहीं कर पाए तो यहां से समझें आसान ट्रिक
Math Brain Teasers with Answers in Hindi: क्या आपने कभी ब्रेन टीजर गेम सॉल्व किया है, यदि नहीं तो आज ट्राई करें। इस तरह के दिमाग वाले गेम अक्सर इंट्रेस्टिंग होते हैं, और इन्हें इंटरनेट पर खूब पसंद किया जाता है। कोशिश करिये कि सबसे नीचे दिए गए आंसर को तुरंत से न देखें, इस आर्टिकल के हर लाइन को पढ़ते चले आप खुद ब खुद सही आंसर निकाल लेंगे।
Math Brain Teasers (image canva)
Math Brain Teasers & Puzzles: आप इंटरनेट पर अक्सर मैथ्स गेम या ब्रेन टीजर गेम देखें होंगे, बता दें, यह बहुत ही मजेदार होते हैं, अगर आपने कभी ब्रेन टीजर गेम सॉल्व नहीं किया है, तो आज ट्राई करें। इस तरह के दिमाग वाले गेम को न सिर्फ स्टूडेंट बल्कि बड़े लोग भी जमकर पसंद करते हैं। आइये पढ़ाई से हटकर कुछ ब्रेट एक्टिविटी की जाए।
संबंधित खबरें
पहेली का नियम
अगर आप वास्तव में ईमानदारी से इस तरह के गेम को जीतना या इसे सॉल्व करने का तरीका जानना चाहते हैं, तो तुरंत से सबसे नीचे आंसर न देखें। हर लाइन को पढ़ते चले आप खुद ब खुद सही आंसर निकाल लेंगे।
यदि आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो यहां दी गई रीजनिंग की A B C D आपको जरूर पसंद आएगी।
अब Maths Puzzles पर आते हैं।
चित्र में तीन तरह के कार्टून हैं, इनमें मिक्की माउस, जेरी और डोरेमॉन बना है।
चित्र में आखिरी लाइन में डिजिट मिसिंग है, जिसे आपको ढूंढना है।
सवाल आसान है आपको इन कार्टून की वैल्यू निकालनी है।
इसके लिए आपको पहली लाइन से गणित लगानी होगी।
यकी मानिये उत्तर आप खुद निकाल लेंगे वो भी बिना किसी के मदद के
चलिए साथ में सॉल्व करते हैं -
इस Math Brain Teasers में, सबसे पहले आपको मिकी माउस की वैल्यू पता करनी है और उसके बाद इस मूल्य को दूसरे में डालना होगा।
मिकी माउस की ऐसी वैल्यू की कल्पना कीजिए कि जिसमें हम अन्य दो अंक जोड़े और टोटल 34 आ जाए।
पहली लाइन
चूंकि चित्र में पहली लाइन का टोटल 34 दिया हुआ है, तो मान लिजिए आपने मिकी माउस की वैल्यू 12 ली, जबकि जेरी की वैल्यू 15 ली तो टोटल होगा 27, अब 34 से 27 घटाया तो निकल कर आया 7 तो डोरमॉन की वैल्यू बनी 7 और इक्वेशन बनी 12 + 15 + 7 = 34
दूसरी लाइन
इसमें मिक्की, डोरेमॉन और जेरी है, लेकिन खेल यह है कि मिक्की से डोरेमॉन को घटाया तो 4 आ गया।
मिक्की की वैल्यू हमने निकाली 12, डोरेमॉन की वैल्यू निकाली 7, अब इसमें से जेरी की वैल्यू (15) घटा देनी है तो इक्वेशन बनी 12 + 07 — 15 = 04
तीसरी लाइन
इसमें दो मिक्की और एक जेरी है और कुल योग 39 है, यानी इक्वेशन बनी 12 + 12 + 15 = 39
आखिरी लाइन
इसमें जेरी की वैल्यू में मिक्की की वैल्यू जोड़नी है फिर डोरेमॉन की वैल्यू घटानी है तो इक्वेशन बनेगी 15 + 12 - 7 = 20
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
NEET PG Counselling 2024 Round 2: जारी हुए एनईईटी पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के परिणाम, mcc.nic.in से करें चेक
DU SOL 2024 Admit Card: दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, sol.du.ac.in से करें चेक
SSC JHT Answer Key 2024: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IEC 2024: शिक्षा जगत में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, जानें आईईसी के मंच पर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान
UP Board 10th Social Science Paper: तीन घंटे में 30 सवाल, देखें यूपी बोर्ड सोशल साइंस का सैंपल पेपर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited