Fellowship 2023: जामिया के इन स्टूडेंट्स को मिला 'मेधा' फैलोशिप, मिलेंगे हर माह 20000 रुपये
Medha Fellowship 2023: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) बायोटेक्नोलॉजी विभाग के तीन छात्रों को प्रतिष्ठित मेधा फैलोशिप (2022-2023) प्रदान की गई है। इसके तहत उन्हें एक निश्चित रकम वजीफा के तौर पर दी जाएगी।
'मेधा' फैलोशिप 2023
Jamia Millia Islamia (
तीनों छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर जामिया की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर ने सफल छात्रों को बधाई दी और उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। कुलपति ने कहा, इन छात्रों का चयन उनके अकादमिक प्रोफाइल और सैकड़ों आवेदकों के साक्षात्कार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। मुझे उम्मीद है कि यह विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।
मेधा फेलोशिप बायर कर्मचारियों के साथ-साथ उद्योग विशेषज्ञों के तहत परामर्श प्राप्त करने के अवसर के साथ वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करती है। फेलोशिप जीवन-विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, फार्मा विषयों में उच्च अध्ययन (मास्टर और पीएचडी) करने के लिए समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
विश्वविद्यालय के मुताबिक छात्रों को बायर की अनुसंधान प्रयोगशालाओं का दौरा करने, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने, एक्सपोजर हासिल करने और अपने जानकारी बढ़ाने का अवसर भी मिलेगा। फेलोशिप का लक्ष्य फेलो को उनके लघु और दीर्घकालिक शैक्षणिक और व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाना है।
इससे पहले इसी महीने जामिया मिलिया इस्लामिया के 'द सेंटर फॉर फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन साइंसेज' को बेस्ट फिजियोथेरेपीकॉलेज चुना गया है। जामिया को 'नॉर्थ जोन, बेस्ट कॉलेज फॉर कैंपस प्लेसमेंट' का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। अहमदाबाद में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स के 60वें अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन में जामिया को 'बेस्ट फिजियोथेरेपी कॉलेज, नॉर्थ जोन एंड बेस्ट कॉलेज फॉर कैंपस प्लेसमेंट' पुरस्कार मिला। सम्मेलन का केंद्रीकृत विषय 'फिट इंडिया के लिए कसरत' था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
NVS Class 6 Admit Card: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
क्या है वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम? जिससे करोड़ों स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन में मिल सकता है फायदा
12th Pass Education Loan Process: 12वीं के बाद एजुकेशन लोन के लिए कैसे करते हैं आवेदन, जानें किन डॉक्यूमेंट की होती है जरूरत
Mahakumbh Essay, Nibandh In Hindi: महाकुंभ पर कुछ इस तरह लिखें निबंध, मिलेंगे पूरे मार्क्स
LNMU Part 2 Result 22-25: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने जारी किए पार्ट 2 परीक्षा के रिजल्ट्स, इस लिंक से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited