JAC 11th Result 2025: झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट कब आएगा, कैसे करेंगे चेक

JAC 11th Result 2025 Date: झारखंड बोर्ड 11th क्लास का रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जाएगा, बता दें, बीते दिन 9वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसके बाद से 11वीं कक्षा के परिणाम का इंतजार बढ़ गया है। जानें किस साइट से देख सकेंगे झारखंड बोर्ड 11th क्लास का रिजल्ट

jac 11th result date kab aayega

झारखंड बोर्ड 11th क्लास का रिजल्ट कब व किस साइट पर होगा जारी

JAC 11th Result 2025 Jharkhand Board: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा झारखंड बोर्ड 11th क्लास का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा, बता दें, बीते दिन 14 मई को झारखंड बोर्ड 9th क्लास का रिजल्ट जारी किया गया, जिसके बाद से झारखंड बोर्ड 11th क्लास का रिजल्ट का इंतजार बढ़ गया है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद इन्हें jacresults.com पर से देखा जा सकेगा।

JAC 11th Result 2025 Kab Aayega

11वीं रिजल्ट के रुझान के अनुसार:-

JAC 11th Result 2025 Date अभी तय नहीं
JAC 11th Result 2025 Time शाम 5 के बाद
JAC 11th Result 2025 Jharkhand जारी होने के बाद आप डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे, लेकिन ध्यान दें, यह ओरिजनल मार्कशीट नहीं होगी। छात्रों को बोर्ड द्वारा जारी की गई अंतिम मार्कशीट कुछ दिनों बाद उनके संबंधित स्कूल अधिकारियों से प्राप्त होगी।

जो छात्र JAC 11वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हों सकेंगे, उनके पास अगस्त 2025 के आसपास सुधार परीक्षा देने का विकल्प होगा। रिजल्ट के दिन सुधार परीक्षा की तिथियां भी जारी की जा सकती हैं।

पिछले साल कब जारी हुआ रिजल्ट

बता दें, पिछले साल 13 जून को JAC 11th Result 2025 की घोषणा की गई थी। 2024 में पंजीकृत छात्रों की संख्या 378376 थी, जिनमें से 368402 छात्रों ने परीक्षा दी, इनमें से 3616115 स्टूडेंट्स पास हुए थे। पिछले साल का 98.15 फीसदी रिजल्ट था, इस बार भी इन्हीं आंकड़ों के पास रिजल्ट रहने का अनुमान है। स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

पासिंग मार्क्‍स

हर विषय में 33 प्रतिशत अं‍क लाना जरूरी है। इससे कम अंक आने पर स्‍टूडेंटस को फेल माना जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited