Haryana: टीजीटी शिक्षक के पदों पर निकली बंपर भर्ती, HTET और STET पास करें आवेदन
Haryana TGT Teacher Recruitment 2022: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने टीजीटी शिक्षक के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेश सरकार के सरकारी स्कूलों में टीजीटी शिक्षकों के 7,471 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। हालांकि अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। अभ्यर्थी यहां 5 अक्टूबर 2022 से आवेदन कर सकेंगे।
एचएसएससी टीजीटी शिक्षक के पदों पर भर्ती
- एचएसएससी ने टीजीटी शिक्षक के पदों पर निकाली भर्ती।
- 5 अक्टूबर 2022 से कर सकेंगे यहां आवेदन।
- शिक्षक के कुल 7 हजार 471 पदों पर की जाएगी भर्ती।
Haryana TGT Teacher Recruitment 2022: हरियाणा सरकार में शिक्षक की सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रदेश सरकार के सरकारी स्कूलों में अलग-अलग विषयों के शिक्षकों के 7 हजार 471 पदों की (Haryana TGT Teacher Recruitment 2022) रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
बता दें बीते कुछ दिन पहले हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस बात की जानकारी दी थी। वहीं अब आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर पुष्टि कर दी है। यह उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जो हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय यूजी की मेरिट लिस्ट आज, 4 अक्टूबर से काउंसलिंग
HSSC TGT Vacancy
इस वैकेंसी के लिए फिलहाल आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। यहां अभ्यर्थी 5 अक्टूबर 2022 से 28 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन (HSSC TGT Recruitment) आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख के बाद किसी भी हाल में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही ध्यान रहे यहां आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ऑफलाइन आवेदन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इन विषयों के शिक्षकों के पद पर वैकेंसी
एचएसएससी टीईटी परीक्षा के तहत प्रदेश सरकार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 7,471 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें टीजीटी अंग्रेजी के लिए 1751 पद, टीजीटी कला के लिए 1443 पद, टीजीटी विज्ञान के लिए 1297 पद, टीजीटी शारीरिक शिक्षा (Physical Education) के 821 पद, टीजीटी संस्कृत के 714, टीजीटी सोशल साइंस के 73, टीजीटी संगीत के 10, टीजीटी उर्दू के 21 पद शामिल हैं। यहा आप शैतक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, ibps.in से ऐसे करें डाउनलोड
HSSC TGT Eligibility, शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ 10वीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत पढ़ा होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित विषय में अभ्यर्थी HTET/STET क्वालीफाई होना चाहिए। बता दें यहां विषयानुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक साइट पर विजिट करें। उम्र सीमा की बात करें तो, यहां आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। यहां एज रिलेक्सेशन के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
Haryana TGT Recruitment 2022, ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले hssc.nic.in पर जाएं।
- नोटिफिकेशन बॉक्स में जाकर Haryana TGT Recruitment 2022 Apply Online For 7471 Post पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड मोबाइल पर आ जाएगा।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
बता दें आयोग ने यहां सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क काफी कम रखा है। सामान्य वर्ग (General Category) के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, वहीं हरियाणा के निवासियों को इसके लिए 75 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि पुरुष SC/ST/EWS उम्मीदवारों के लिए 35 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा। वहीं महिला SC/ST/EWS 18 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
गांधी जयंती पर भाषण की ऐसे करें शुरुआत, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद
HSSC TGT Syllabus 2022, चयन प्रक्रिया व वेतन
टीजीटी शिक्षक के पदं पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। यहां सफल होने वाले उम्मीदवारों का शिक्षक के पदों पर भर्ती की जाएगी। वेतन की बात करें तो, यहां 4600 ग्रेड पे के हिसाब से 9300- 34800 रुपये वतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
UP Board Model Paper 2025: जारी हुआ यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का मॉडल प्रश्न पत्र, यहां करें डाउनलोड
SSC GD Final Result 2024 OUT: घोषित हुआ एसएससी जीडी का फाइनल रिजल्ट, एक क्लिक पर देखें सबसे पहले
BPSC 70th prelims 2024: आयोग ने प्रश्न लीक की अफवाहों का किया खंडन, अध्यक्ष ने बताया इसे शरारत
NVS Class 6 Admit Card: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
क्या है वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम? जिससे करोड़ों स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन में मिल सकता है फायदा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited