Happy New Year 2025 Quotes: गुरु को है मेरा वंदन..., इन कोट्स के साथ अपने टीचर्स को कहें हैप्पी न्यू ईयर
Happy New Year 2025 Quotes For Students, Teachers : नववर्ष 2025 का आगाज हो रहा है। कल से साल, महीना तारीख व कैलेंडर सब बदल जाएगा। इस नववर्ष के अवसर पर आपके लिए हम लाए हैं कोट्स जिन्हें आप अपने टीचर्स को भेज सकते हैं।
Happy New Year Students Teachers Quotes
Happy New Year 2025 Quotes For Students, Teachers : नववर्ष 2025 का आगाज हो रहा है। कल से साल, महीना तारीख व कैलेंडर सब बदल जाएगा। नववर्ष का पहला दिन उन लोगों का धन्यवाद करने का भी दिन होता है जिन्होंने बीते वर्ष में किसी न किसी प्रकार से हमारा साथ दिया है और हौसला बढ़ाया है। स्कूली छात्रों के जीवन में टीचर्स का योगदान अतुलनीय होता है। इस नववर्ष के अवसर पर आपके लिए हम लाए हैं कोट्स जिन्हें आप अपने टीचर्स को भेज सकते हैं और उनका धन्यवाद कर सकते हैं। नववर्ष के पहले दिन अपने टीचर्स से मिलें और उनका आशीर्वाद लें। साथ ही उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद करें।
Happy New Year Quotes: शांति का पढ़ाया पाठअज्ञानता का मिटाया अंधकार,
आपने सिखाया हमें
नफरत पर विजय हैं प्यार।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year Quotes For Teachers: गुरु है तो सफल जीवन हैगुरु को है मेरा वंदन,
उनके चरणों की धूल भी होती है चंदन।
Happy New Year Quotes For Teachers In Hindi: शिक्षक से बड़ा कोई वरदान नहीं,गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं।
Happy New Year Thoughts: जो बनाये हमें इंसानदे सही गलत की पहचान।
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं नववर्ष पर शत-शत प्रणाम।
Happy New Year Quotesदे ज्ञान का भंडार,
नववर्ष 2025 की बधाई सब गुरुओं को
उनका कृतज्ञ है अपार।
Happy New Year Quotes For Teachers In Hindiगुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है।
Happy New Year Lines For Teachers: गुरु करा दे पूरा हर अरमान,महान ऐसे जानवर को बना दे इंसान,
सलाम गुरु की महिमा को
जो भर देते है मुर्दे में भी जान।
Happy New Year Vichar In Hindi: अगर अच्छे शिक्षक न हो लाइफ मेंतो फीका रहता है जीवन का रंग,
शिक्षक ही भरता है जीवन में खुशियां और उमंग।
Happy New Year 2025: सत्य का पाठ जो पढ़ाएंवही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को सफल बनाये
वही सच्चा गुरू कहलाये।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
UP School Winter Vacation: गाजियाबाद से गोरखपुर तक सर्दी का सितम जारी, क्या बढ़ जाएंगी स्कूलों में विंटर वेकेशन
UPSC IFS Main Result 2025 OUT: यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विस मेन्स का रिजल्ट घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Rajasthan Board Exam Date Sheet 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट जारी, 6 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
UGC NET Postponed: स्थगित हो गई 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा, कब आएगी नई तिथि
IBPS PO Mains Result 2024 Date: जनवरी में जारी होगा आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट, इस लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited