CSIR NET 2025: सीएसआईआर एनईटी परीक्षा के लिए बढ़ गई आवेदन की अंतिम तिथि, तुरंत करें चेक

CSIR NET 2025 Last Date: सीएसआईआर एनईटी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अगर आपने भी अभी तक इस परीक्षा परीक्षा के लिए फॉर्म नहीं भरा था, तो यहां से देखें अब कब तक कर सकते हैं आवेदन? आवेदन के लिए आपको csirnet.nta.ac.in पर जाने की जरूरत है।

CSIR NET 2025 Last Date of Application Extended

सीएसआईआर एनईटी परीक्षा के लिए बढ़ गई आवेदन की अंतिम तिथि

CSIR NET 2025 Last Date of Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR UGC NET 2025) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने CSIR NET 2025 Application Form नहीं भरा है, वे 26 जून तक csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

CSIR NET 2025 Last Date

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27 जून है और आवेदन पत्र सुधार विंडो 28 जून को खुलेगी और 29 जून को बंद होगी।

CSIR NET 2025 Exam Date

परीक्षा 26 से 28 जुलाई के लिए निर्धारित है। परीक्षा द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होगी। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में उनके द्वारा चुने गए विकल्प के अनुसार पेपर देना होगा।

CSIR NET 2025 June Exam

NTA ने कहा कि प्रश्नपत्रों में किसी भी अस्पष्टता के मामले में, अंग्रेजी संस्करण को अंतिम माना जाएगा। CSIR UGC NET एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के, बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) वाले तीन भाग होंगे। पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं दिया जाएगा।

CSIR NET 2025: Online Apply

  • आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • CSIR UGC NET June Exam 2025 के लिए पंजीकरण लिंक खोलें।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब, अपने खाते में लॉग इन करें।
  • आवेदन पत्र भरें।
  • दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
Official Notice

एक उम्मीदवार को केवल एक आवेदन जमा करने की अनुमति है। NTA ने कहा कि वह एक से अधिक आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited