BPSC Protest News in Hindi: नहीं बढ़ेगी बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि, विवादों की बीच आया अध्यक्ष श्री परमार रवि मनुभाई का बयान
BPSC 70th Prelims 2024 Controversy Latest Update: विवादों के बीच बीपीएससी के अध्यक्ष श्री परमार रवि मनुभाई ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। यह तिथि पर होगी, जानें क्या है पूरा मामला
नहीं बढ़ेगी बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि
BPSC Protest News in Hindi: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 8 दिसंबर 2024 को दोहराया कि बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को निर्धारित तिथि पर ही होगी और ‘‘तारीख को आगे बढ़ाने का कोई सवाल ही नहीं है।’’ (BPSC Protest Update) बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘परीक्षा की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को ‘एक पाली, एक पेपर’ प्रारूप में आयोजित की जाएगी।’’
क्या है मामला, BPSC Protest Kya Hai
यह बयान ऐसे समय आया है, जब विरोध प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग की। उनका दावा है कि सर्वर की समस्या के कारण लाखों छात्र फॉर्म नहीं भर पाए। हालांकि, आयोग ने मांग को मानने से इनकार करते हुए कहा कि परीक्षा समय पर ही होगी।
‘ग्रुप ए’ और ‘बी’ पदों पर होनी है भर्ती, BPSC Protest in Hindi
संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से ‘ग्रुप ए’ और ‘बी’ पदों के लिए भर्ती की जाएगी। राज्य के 925 केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लगभग पांच लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इसे पहले ही 18 अक्टूबर (मूल तारीख) से बढ़ाकर 4 नवंबर कर दिया गया था। परीक्षा के लिए 4.83 लाख से ज़्यादा अभ्यर्थी पहले ही आवेदन कर चुके हैं। यह उन अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा, जिन्होंने पहले ही आवेदन कर दिया है।’’
30,000 सीसीटीवी कैमरे और जैमर की व्यवस्था, BPSC Protest in Bihar
उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। केंद्रों पर लगभग 30,000 सीसीटीवी कैमरे और जैमर पहले ही लगाए जा चुके हैं।’’ अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट कर दूं कि बीपीएससी सर्वर में कोई तकनीकी समस्या नहीं थी। जब अंतिम तिथि 18 अक्टूबर से बढ़ाकर 4 नवंबर की गई थी, तो विस्तारित अवधि के दौरान करीब 1.40 लाख अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उनके लिए सर्वर संबंधी कोई समस्या नहीं थी।’’
BPSC 70th Prelims 2024 Latest News
उन्होंने कहा कि अगर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई गई, तो इसे अप्रैल-मई 2025 तक टाल दिया जाएगा, जिससे पूरी प्रक्रिया में 5-6 महीने की देरी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक परीक्षा केंद्र, निरीक्षक या अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुरक्षित नहीं कर पाएंगे, क्योंकि कक्षा 10, 11, 12 की अंतिम परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं सहित कई अन्य परीक्षाएं पहले से ही निर्धारित हैं।’’
बच्चों की मांग, BPSC Protest Reason
बता दें, पटना में बीपीएससी के अभ्यर्थी बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में कथित बदलावों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि परीक्षा ‘एक पाली, एक पेपर’ के प्रारूप में आयोजित की जाए, न कि ‘अंकों के सामान्यीकरण’ प्रक्रिया का इस्तेमाल करके, जो निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कई शिफ्ट में आयोजित परीक्षाओं के अंकों को समायोजित करती है।
BPSC Protest News
प्रदर्शन के दौरान, कई अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रदर्शन करने के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया, जबकि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैली हुई थीं कि अभ्यर्थियों के दो लोकप्रिय शिक्षक ‘यूट्यूबर’ खान सर और मोतीउर रहमान खान (जिन्हें गुरु रहमान के नाम से जाना जाता है) को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि दोनों शिक्षकों को हिरासत में नहीं लिया गया है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
UPSC CDS I Marks 2024: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल मार्क्स, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें पीडीएफ
SSC MTS Result 2024 Date: एसएससी एमटीएस रिजल्ट का इंतजार, जानें कब तक जारी होंगे नतीजे
UGC NET 2025: 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए नई तिथि हुई जारी, तुरंत करें चेक
Maharashtra RTE Admission 2025: शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत शुरू हुआ एडमिशन प्रोसेस, चेक करें पूरी जानकारी
URDU Certificate course: अरबी और उर्दू में करें सर्टिफिकेट कोर्स, 28 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited