नई दिल्लीः आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस 'करो या मरो' वाले अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात देकर दूसरे क्वालीफायर के लिए अपनी जगह पक्की कर ली जहां उनको पहले क्वालीफायर में हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना होगा। वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2020 से बाहर हो गई है। दिल्ली और हैदराबाद में से जो भी दूसरा क्वालीफायर जीता वो फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगा।
इस आईपीएल सीजन में ओरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी) और पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी) आए दिन बदलते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से इस लिस्ट में थोड़ा ठहराव आ चुका है। अब टूर्नामेंट में कुल दो मुकाबले बाकी हैं। आपके सामने रखते हैं अब तक सर्वाधिक रन और सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट, खुद तय करिए कि अंत में कौन-कौन से खिलाड़ी कैप पर कब्जा कर सकते हैं।
IPL(आईपीएल) 2020 से जुड़ी सभी अपडेट Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।