मुंबई: टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। कई क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि अन्य बल्लेबाजों की तुलना में रोहित शर्मा के पास किसी भी शॉट को खेलने के लिए एक सेकंड एक्स्ट्रा है। रोहित शर्मा मुंबई के हैं और यही वजह है कि उन्हें तकनीकी क्रिकेट का धनी माना जाता है। रोहित शर्मा का ताल्लुक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से रहा, लेकिन आज वे बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रोहित शर्मा के क्रिकेटर बनने की कहानी महान सचिन तेंदुलकर के समान कैसे है।
रोहित शर्मा को बचपन में माता-पिता ने अपने दादा-दादी के घर छोड़ दिया था, जहां से उन्होंने क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू की थी। रोहित शर्मा ने गौरव कपूर के साथ बातचीत में खुलासा किया था कि महान सचिन तेंदुलकर से उनकी कहानी काफी मिलती-जुलती है। सचिन तेंदुलकर भी अपने रिश्तेदार के घर में रुके थे, जहां से क्रिकेट प्रैक्टिस शुरू की। रोहित शर्मा ने कहा, 'मैंने सचिन तेंदुलकर के बारे में 'द मेकिंग ऑफ क्रिकेटर' किताब पढ़ी थी। उसको पढ़कर मैं अपनी जिंदगी से कनेक्ट कर पा रहा था।'
सचिन तेंदुलकर से अपनी जिंदगी मिलने-जुलने के बारे में बात करते हुए रोहित ने आगे कहा, 'सचिन तेंदुलकर ने भी बचपन में खूब खिड़कियां तोड़ी। मैंने भी बचपन में आस-पास के काफी कांच तोड़े। हम तीन-चार लड़के थे, जो कॉलोनी में ही खेलते थे। एक बार तो पुलिस वालों ने आकर धमकी भी दी कि अब अगर कांच तोड़ा तो जेल में बंद कर देंगे।'
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'मेरे लिए सचिन तेंदुलकर सबसे बड़े आदर्श हैं। उन्हें ही देखकर मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। सचिन तेंदुलकर को देखकर काफी कुछ सीखा। जब मैंने उनके सामने पहुंचा तो उन्हें ऑब्जर्व किया। वह मैदान में खुद को किस तरह पेश करते हैं, मैदान के बाहर वह निजी जिंदगी में किस तरह बर्ताव करते हैं। यह सबकुछ उनसे ही सीखने को मिला। वाकई सचिन तेंदुलकर मेरे लिए सबकुछ हैं।'
भारत की तरफ से महान सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 60 छक्के जड़े हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
IPL(आईपीएल) 2020 से जुड़ी सभी अपडेट Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।