Rohit Sharma comeback: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर लौटने को तैयार हैं। सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में जब रोहित मैदान पर उतरेंगे तब सबकी नजरें उन्हीं पर टिकी रहेंगी। चोट से उभरने के बाद क्वारंटीन पूरा करके रोहित अब विराट की गैरमौजूदगी में उनकी कमी पूरी करने का प्रयास करेंगे। आइए जानते हैं कि रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर कैसा टेस्ट रिकॉर्ड रहा है।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं और ये पांचों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर ही खेले गए। उन्होंने इन पांच मुकाबलों की 10 पारियों में 31.00 की औसत से 279 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 63 रनों की पारी रहा है।
दिसंबर 2014 - एडिलेड - पहली पारी में 43, दूसरी पारी में 6 रन
दिसंबर 2014 - ब्रिस्बेन - पहली पारी में 32, दूसरी पारी में 0 रन
जनवरी 2015 - सिडनी - पहली पारी में 53, दूसरी पारी में 39 रन
दिसंबर 2018 - एडिलेड - पहली पारी में 37, दूसरी पारी में 1 रन
दिसंबर 2018 - मेलबर्न - पहली पारी में नाबाद 63, दूसरी पारी में 5 रन
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।