नई दिल्ली: क्या मौजूदा समय में एमएस धोनी से ज्यादा जमीन से जुड़ा हुआ क्रिकेटर है? पूर्व कप्तान ने एक बार फिर अपनी दरियादिली का नमूना पेश किया है। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने के लिए दुबई जा रहे एमएस धोनी ने एक बार अपनी इंसानियत का उदाहरण दिया है। एमएस धोनी अपने सीएसके के साथी क्रिकेटरों और स्टाफ सदस्यों के साथ चेन्नई से यूएई की फ्लाइट में शुक्रवार को रवाना हुए।
फ्लाइट के दौरान धोनी के बारे में जानकारी मिली है कि उन्होंने इकॉनोमी क्लास वाले यात्री से अपनी बिजनेस क्लास वाली सीट बदली क्योंकि उस यात्री के पैर बहुत लंबे थे, जो इकॉनोमी सीट में फिट नहीं हो रहे थे। जॉर्ज नामक एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके इस घटना के बारे में बताया है। जो आदमी यह दावा कर रहा है, वो सीएसके के स्टाफ का सदस्य ही लग रहा है। इस ट्वीट को चेन्नई सुपरकिंग्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी लाइक किया है।
जॉर्ज ने ट्वीट किया, 'जब किसी आदमी ने ये सब देखा हो, क्रिकेट में सबकुछ किया हो, वो आपको कहे- तुम्हारे पैर ज्यादा लंबे हैं, मेरी सीट (बिजनेस क्लास) पर बैठो। मैं इकॉनोमी में बैठता हूं। कप्तान कभी मुझे अचंभित करने में नाकाम नहीं हुए।'
देखिए ये वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि एमएस धोनी अपने सीएसके के साथी क्रिकेटरों और सुरेश रैना से इकॉनोमी क्लास में बैठकर बातचीत कर रहे हैं। इतने सालों में कई क्रिकेटरों ने धोनी की मैदान के अंदर और बाहर इंसानियत के किस्से साझा किए हैं। 39 साल के धोनी देश के सबसे चहेते क्रिकेटर्स में से एक हैं। मैदान पर चाहे ज्यादा दबाव वाला मैच हो या फिर पिता या पति के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाना, धोनी सादगी के पर्याय हैं और यही वजह है कि वह भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी कहलाते हैं।
IPL(आईपीएल) 2020 से जुड़ी सभी अपडेट Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।