एजबेस्टन: न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज देखने वालों को पता चल चुका था कि इंग्लैंड की टीम नए कोच ब्रेंडन मैकुलम की निगरानी में आक्रामक तेवर के साथ खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पुननिर्धारित पांचवें व अंतिम टेस्ट में इस बात पर मुहर भी लग गई। भारत द्वारा मिले 378 रन के विशाल लक्ष्य को थ्री लायंस ने केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई।
भारतीय टीम इस टेस्ट में काफी मजबूत स्थिति में थी। मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 132 रन की बढ़त मिल गई थी। मगर दूसरी पारी में बल्लेबाजों का प्रदर्शन दमदार नहीं रहा और पूरी टीम 245 रन बनाकर ऑलआउट हुई। मगर 378 रन के लक्ष्य का पीछा करना किसी भी हालत में आसान नहीं होता। जो रूट (142*) और जॉनी बेयरस्टो (114*) ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पहले ही सेशन में इंग्लैंड की जीत पर मुहर लगाई।
बता दें कि 378 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को एलेक्स लीस (56) और जैक क्रॉली (46) ने 107 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने क्रॉली और पोप को जल्दी-जल्दी आउट किया जबकि लीस रन आउट हो गए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने चौथे विकेट के लिए 269 रन की अविजित साझेदारी करके भारत को सीरीज जीतने से रोक दिया।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।